फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Spoiler Alert Upcoming Twist Ganpati Pooja Anu Will Save Samar Life Entertainment News India

Anupamaa Spoiler: अनुपमा बचाएगी बेटे समर की जान, गणपति पूजा में टलेगा भयानक हादसा

Anupamaa Upcoming Twist: वीडियो में अनुज कपाड़िया को गोद में गणपति बप्पा को उठाए दिखाया गया है। वह गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगाता है और फिर बप्पा की भक्ति में लीन होकर सभी थिरकने लगते हैं।

Anupamaa Spoiler: अनुपमा बचाएगी बेटे समर की जान, गणपति पूजा में टलेगा भयानक हादसा
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Upcoming Twist: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया और वनराज शाह का परिवार एक साथ गणपति बप्पा की आराधना करेगा। पिछले कुछ वक्त से टीवी पर लगातार एक प्रोमो वीडियो चलाया जा रहा है जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा के सबसे लाडले बेटे समर की मौत हो जाएगी और इसका जिम्मेदार अनुज कपाड़िया को ठहराया जाएगा। मंगलवार के एपिसोड में इसी अध्याय की शुरुआत होगी।

स्पॉयलर में दिया गया इन ट्विस्ट्स का हिंट
सोमवार के एपिसोड के आखिरी में जो स्पॉयलर वीडियो दिखाया गया है उसमें अनुपमा को अपने बच्चों के लिए कुछ खास तैयार करते देखा जा सकता है। अनुज कपाड़िया के पूछने पर अनुपमा बताएगी कि उसने सोचा कि बच्चों के लिए कुछ खास करे और यह तोहफा उसने अपने सबसे प्यारे बेटे समर के लिए तैयार किया है। फिर गणपति पूजा के क्लिप दिखाए गए हैं।

मरते-मरते बचेगा अनुपमा का बेटा समर
वीडियो में अनुज कपाड़िया को गोद में गणपति बप्पा को उठाए दिखाया गया है। वह गणपति बप्पा मोरया का जयकारा लगाता है और फिर बप्पा की भक्ति में लीन होकर सभी थिरकने लगते हैं। डांस के दौरान समर का पांव फिसल जाता है और वह नुकीले दीपक स्टैंड के ऊपर गिरने वाला होता है। तभी अनुपमा उसे संभाल लेती है। इस सीन को प्रोमो वीडियो में हाइलाइट करके दिखाया गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से यह हिंट भी लगातार दिया जा रहा है कि डिंपल प्रेग्नेंट है।

शो में चल रहा है मालती देवी वाला ट्विस्ट
अनुपमा सीरियल में एक तरफ जहां जल्द ही समर की शो से विदाई का सीक्वेंस आएगा वहीं अभी अनुज कपाड़िया और उसकी मां के रिश्ते वाला ट्विस्ट भी काफी इंट्रेस्टिंग चल रहा है। अनुज कपाड़िया और सभी लोगों को यह पता चल चुका है कि गुरु मां मालती देवी ही अनुज की असली मां है, जिसने सालों पहले अनुज को अनाथ आश्रम में छोड़ दिया था। यह सच जानने के बाद से अनुज कपाड़िया अब सदमे में चला गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें