फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa Social Media Review Anuj Guru Maa Anupama Pakhi scene attracts audience

अनुपमा के इस एक सीन पर आया दर्शकों का दिल, बोले-ऐसा हो जाए तो मजा आ जाए

Anupamaa Social Media Reaction: अनुपमा के आज के एपिसोड में एक ऐसा सीन दिखाया गया जिसे देखकर दर्शक खुश हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर उस सीन की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। आइए जानते हैं उस सीन के बारे में।

अनुपमा के इस एक सीन पर आया दर्शकों का दिल, बोले-ऐसा हो जाए तो मजा आ जाए
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 14 Sep 2023 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'अनुपमा' की कहानी इस वक्त पाखी के ईद-गिर्द घूम रही है। राखी के दिन से ही पाखी गायब है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गुरु मां मालती देवी, पाखी को लेकर कपाड़िया हाउस पहुंचेंगी। पाखी को सही सलामत देख अनुपमा खुशी से रोने लगेगी। वह पाखी को अपने गले से लगा लेगी। इतना ही नहीं, कान्हा जी का धन्यवाद भी करेगी। गुरु मां सबको बताएगी कि उन्हें पाखी धोबी घाट के पास मिली।

इस एक सीन पर फिदा हुए दर्शक
पाखी के बारे में बताने के बाद गुरु मां बेहोश हो जाएंगी। एक तरफ, अनुपमा और अधिक, पाखी का ध्यान रखेंगे। वहीं दूसरी तरफ, अनुज और अंकुश, गुरु मां को संभालेंगे। यही वो सीन है जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। एक तरफ अनुपमा, पाखी को संभालकर एक मां का फर्ज निभा रही है। वहीं दूसरी तरफ अनुज, गुरु मां को संभालकर एक बेटे का फर्ज निभा रहा है। बता दें, जब से गुरु मां की एंट्री हुई है तब से यही कहा जा रहा है कि गुरु मां, अनुज की असली मां हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

क्या बोले सोशल मीडिया यूजर्स?
सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों सीन्स की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'ओएमजी! मैं ये पहले क्यों नहीं समझ पाया। अगर ऐसा होता है जो मजा ही आ जाएगा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये दोनों कितने पावरफुल शॉट्स हैं। एक मां और उसके बच्चे की कहानी। एक मां अपनी बेटी के आने से खुश है और दूसरी मां का ध्यान उसका बेटा रख रहा है। फाइनली अनुज कपाड़िया और मालती देवी का ट्रैक आ गया।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये दोनों सीन्स कितने अच्छे हैं। कान्हा जी का इशारा है कि अब मालती देवी और अनुज के रिश्ते के ऊपर से पर्दा हटेगा।'

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े