फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीAnupamaa: अब सामने आएगा वनराज के बाबूजी का अतीत, होगी बड़े बेटे की एंट्री

Anupamaa: अब सामने आएगा वनराज के बाबूजी का अतीत, होगी बड़े बेटे की एंट्री

Anupamaa: अनुपमा सीरियल में अब एक और बड़ा धमाका होने जा रहा है। वनराज के बाबूजी का पास्ट अब सबके सामने आएगा। उनकी पत्नी और बड़ा बेटा शाह हाउस में एंट्री लेंगे जिस पर वनराज भड़क जाएगा।

Anupamaa: अब सामने आएगा वनराज के बाबूजी का अतीत, होगी बड़े बेटे की एंट्री
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईFri, 21 Oct 2022 04:24 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

अनुपमा सीरियल टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि दर्शकों का इंट्रेस्ट बना रहे। इस वक्त शाह और कपाड़िया हाउस में पाखी और अधिक की वजह से बवाल मचा हुआ है। इस बीच अनुपमा फिर से पढ़ाई शुरू करने वाली है। कुछ रिपोर्ट्स थीं कि अनुपमा सीरियल में किसी की मौत होने वाली है। लेटेस्ट खबरों के मुताबिक, शो में बड़ा  धमाका होगा। वनराज के बाबू जी का पास्ट सामने आएगा।

अनुज पर भड़का है वनराज

अनुपमा सीरियल में अभी दिखाया जा रहा है कि अनुज और बा चाहते हैं कि पाखी की शादी अधिक से हो जाए। वनराज इस बात के लिए राजी नहीं है। उसे फिर से लग रहा है कि अनुज उसके बच्चों को छीनना चाहता है। वहीं बदनामी से बचने के लिए बा भी चाहती हैं कि पाखी की शादी अधिक से हो जाए ताकि समाज के ताने न पड़ें। 

अनुपमा करेगी पढ़ाई

इस बीच अनुज और अनुपमा परेशानियों से ध्यान भटकाने की कोशिश रहे हैं। अनुपमा फाइनेंस की पढ़ाई शुरू करेगी। अनुज उसका आईडी कार्ड देता है। वह याद करती है कि कैसे उसके बच्चे और पति कम पढ़े-लिखे होने पर उसे ताने मारते थे।

घर में होगी नई एंट्री

इस बीच एक नए ट्विस्ट की भी खबर आ रही है। सीरियल गॉसिप की रिपोर्ट के मुताबिक, शो में वनराज के बाबूजी की पहली वाइफ और बड़े बेटे की एंट्री होने वाली है। इसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा। वनराज इस बात पर भड़क जाएगा कि उसके पिता ने उससे इतना बड़ा सच छिपाया। वनराज अपने पिता को बाबूजी कहना बंद कर देगा और मिस्टर शाह कहकर बुलाएगा। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।