किडनैप हुई या भाग गई है पाखी? सुनिए पारितोष शाह का जवाब, बताया सेट पर कैसा होता है माहौल
Anupamaa: टीवी सीरियल अनुपमा देखने वाले हर दर्शक के जेहन में अभी यह सवाल बना हुआ है कि पाखी कहां है? किसी को लगता है कि वह भाग गई है और किसी को लगता है कि उसे किडनैप करवा दिया गया है।

टीवी सीरियल अनुपमा का एक-एक किरदार हर घर में मशहूर है। शो टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त से पहले पायदान पर टिका हुआ है और कई महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों को उठाने वाले इस धारावाहिक में आशीष मल्होत्रा वनराज शाह के बड़े बेटे पारितोष शाह (तोषू) का किरदार निभाते हैं। शो में उनके किरदार का सफर किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं रहा है।
नहीं पता क्यों और कहां गायब हुई है पाखी
टेलीचक्कर के साथ बातचीत में आशीष मल्होत्रा ने कहा, "मुझे लगता है कि अनुपमा सीरियल इसमें आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से ही इतना लोकप्रिय है, अगर मैं वो बता दूंगा तो कोई क्यों इस शो को देखना चाहेगा। लेकिन हां, शो में अभी काफी कुछ चल रहा है। पाखी किडनैप हो गई है, लेकिन क्या वो वाकई किडनैप हुई है या फिर खुद अपनी मर्जी से भागी है यह हमें जल्द ही पता चलेगा।"
सेट पर ऐसा होता है माहोल, होती हैं ये बातें
आशीष मल्होत्रा ने बताया कि शूटिंग सेट पर माहौल कैसा रहता है और वो किस तरह की बातें शूटिंग के दौरान करते हैं। एक्टर ने कहा, "हम शो में इसीलिए टिके हुए हैं क्योंकि प्रोडक्शन हाउस बहुत अच्छा है। कास्ट बहुत अच्छी है और हम शूटिंग के दौरान ढेर सारी मस्ती करते हैं। हम हमारी रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में बात करते हैं, आलू-टमाटर के भावों से लेकर सब कुछ डिसकस करते हैं।"
अपने किरदार के बारे में क्या बोले आशीष?
उन्होंने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ वक्त में तोषू ने कई तरह के इमोशन्स आपको दिखाए हैं। वह अपने परिवार के साथ भी रहा है और खिलाफ थी, उसने धोखा भी दिया है और थप्पड़ भी खाया है। लेकिन अपकमिंग एपिसोड में और क्या आने वाला है? यह जानने के लिए मैं भी बहुत एक्साइटेड हूं। बता दें कि शो में इस वक्त यह सस्पेंस बना हुआ है कि पाखी कहां गई है।
