Anupamaa 31 March: अपनी कहानी लिखेगी अनुपमा, शो में आएगा लीप?
अनुपमा शो में अब अनुज के बिना ही अनुपमा के आगे बढ़कर अपनी पहचान बनाने की हिंट मिलने लगी है। अनुपमा को भरोसा है कि अनुज लौटकर आएगा।वह अपनी मां को बात करने भेजती है लेकिन अनुज का जवाब उसका दिल तोड़ देगा

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत में भावेश अनुपमा के लिए अपने हाथ से बनाकर खिचड़ी लाता है। वह उसे खिलाने की कोशिश करता है लेकिन अनुपमा नहीं खाती। उसकी मां कांता आकर उसे समझाती है। अनुपमा थोड़ा सा खाना खा लेती है। अनुपमा सोने जाती है तो कांता बोलती है कि वह अनुपमा को फिर से मजबूत बनाएगी। अनुज अनुपमा से दूर हो गया लेकिन उसकी यादें साथ हैं। वह अनुपमा का सपना देखता है। उठता है तो अहसास होता है कि अनुपमा को भुला नहीं पा रहा। इसके बाद माया के घर से जाने की कोशिश करता है लेकिन माया उसे जिद करके रोक लेती है।
अनुपमा को खिचड़ी खिलाएगा भावेश
शो में दिखाया जा रहा है कि अनुज से दूर होने के बाद अनुपमा टूट चुकी है। उसका भाई और मां उसे इस दुख से बाहर लाने की कोशिश करते हैं। भावेश अनुपमा की फेवरिट खिचड़ी बनाता है और उसे खिलाने की कोशिश करता है। अनुपमा मना करती है तो वह बोलता है कि उसने और मां ने भी खाना नहीं खाया और वे दोनों भूखे नहीं रह सकते। इस पर अनुपमा उन्हें अपने हाथों से खाना खिलाती है।
अनुपमा को डायरी देगी कांता
अनुपमा के जाने के बाद उसकी मां भावेश से बोलती है कि वह अपनी बेटी को नहीं टूटने देगी। उसकी जिंदगी में फिर से नया अध्याय शुरू होगा। कांता बोलती है कि बार-बार अगर एक ही जगह पर चोट की जाए तो पत्थर भी टूट जाता है। अनुपमा जागकर अपनी मां से बोलती है कि उसके साथ ही ऐसा क्यों होता है। वह किसी के लिए कितना भी कर ले कम पड़ ही जाता है। वह अनुज के फोन का इंतजार करती है। इस पर कांता बोलती है कि उसे किसी का फोन उठाने की जरूरत नहीं है। कुछ दिन उसे फोन से दूर रहना चाहिए। कांता अनुपमा को डायरी लाकर देती है और कहती है कि अपने मन की कथा वह इस डायरी में लिखे।
Anupmaa Twist: अनुज के बच्चे की मां बनने वाली है अनुपमा? आ सकता है जबरदस्त ट्विस्ट
अनुज को जबरन रोकेगी माया
अनुज माया के घर में सो रहा होता है। वह सपना देखता है कि अनुपमा उसे जगा रही है। हालांकि आंख खुलने पर उसे अहसास होता है कि वह अनुपमा को भूल नहीं पा रहा। तब तक छोटी अनु वहां पहुंच जाती है। अनुज माया को थैंक्स बोलकर जाने की कोशिश करता है। वह कहता है कि मुंबई में किसी दोस्त के घर रुकेगा लेकिन उसे छोटी अनु से रोज मिलने दे। माया बोलती है कि अनुज के लिए उसके घर के दरवाजे हमेशा खुले हैं। अनुज की तबीयत खराब लगती है तो माया उसे जबरदस्ती अपने घर पर रोक लेती है। इधर अधिक और अंकुश अनुज के लिए परेशान होते हैं तो बरखा बताती है कि अनुज माया के घर पर है। यह सुनकर दोनों हैरान होते हैं। प्रीकैप में दिखाया जाता है कि अनुपमा के लिए कांता अनुज से बात करने जाती है लेकिन वह संदेश भेजता है कि अनुपमा की जिंगदी से अनुज जा चुका है। इसके बाद अनुपमा को फूट-फूटकर रोते हुए दिखाया जाता है। शो से हिंट मिल रही है कि सीरियल में लीप आने वाला है।