फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीAnupamaa 30 March: अनुज को मनाने पहुंची कांता, सुना दिया दिल तोड़ने वाला फैसला

Anupamaa 30 March: अनुज को मनाने पहुंची कांता, सुना दिया दिल तोड़ने वाला फैसला

अनुपमा शो में आने वाला ट्रैक धड़कनें बढ़ाने वाला है। अनुज और अनुपमा के बीच गलतफहमियां बढ़ती ही जा रही हैं। कांता अनुज से बात करने जाएगी लेकिन वह उससे कुछ ऐसा कहेगा कि कांता को धक्का लगेगा।

Anupamaa 30 March: अनुज को मनाने पहुंची कांता, सुना दिया दिल तोड़ने वाला फैसला
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईThu, 30 Mar 2023 01:29 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुपमा सीरियल में अब जो ट्रैक दिखाया जा रहा है उससे कई दर्शकों का दिल टूट गया है। अनुपमा अनुज से दूरी बर्दाश्त नहीं कर पा रही। अपनी बेटी की हालत देखकर कांता गुस्से से भर जाती है। कांता पहले वनराज के घर जाकर बा को खरी-खोटी सुनाती है। अनुज माया के घर पर छोटी से मिलकर खुश होता है लेकिन उसे सपने में अनुपमा दिखती है। माया इस मौके का फायदा उठाने का षड्यंत्र मन में बनाती है। आगे दिखाया जाएगा कि अनुपमा की हालत देखकर कांता अनुज को मनाने पहुंचेगी। लेकिन वहां अनुज ऐसा जवाब देगा कि कांता के होश उड़ जाएंगे। अनुज अनुपमा तक मैसेज पहुंचाएगा कि वह उसे भूल जाए। 

अनुपमा की याद में तड़पा अनुज
स्टार प्लस के पॉप्युलर शो में अनुज और अनुपमा के मिलने का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच शो से सब गड़बड़ होने की हिंट मिल रही है। अनुपमा और अनुज एक-दूसरे से अलग होने के दर्द में हैं। शो में दिखाया जाएगा कि अनुज की तबीयत खराब है। वह माया के पास पहुंचता है। वहां छोटी का प्यार पाकर खुश हो जाता है। इस बीच छोटी उसे अनुपमा की याद दिलाती है तो वह परेशान हो जाता है। वहीं सपने में देखता है कि अनुपमा उसके पास है। वह उसे याद करके परेशान हो उठता है।

शाह परिवार को कांता सुनाएगी खरी-खोटी
अनुपमा कांता को बताती है कि उसके साथ क्या हुआ। इस पर कांता को दुख होता है साथ ही गुस्सा भी आता है। कांता पहले अनुपमा के ससुराल जाती है। वह बा को सुनाती है कि इस बार अनुपमा का घर टूटने का जिम्मेदार पूरा शाह परिवार है। उन लोगों ने उसे नई गृहस्थी को समय नहीं देने दिया। बात-बात पर अनुपमा को बुलाते रहे। अब अनुज उससे दूर हो गया।

अनुज ने सुनाया फैसला
उधर माया ये सोचती है कि छोटी अगर उन दोनों के 26 साल के प्यार पर भारी पड़ सकती है तो वह इस मौके का फायदा उठा सकती है। माया को लगता है कि अनुपमा और अनुज दूर हैं तो उन्हें अलग करना आसान होगा। अब आने वाले एपिसोड की झलक में दिखाया जाता है कि अनुपमा कांता को अनुज को मनाने के लिए भेजती है। अनुज कांता से रो-रोकर बोलता है कि अनुपमा से बोलना के उसकी जिंदगी में अनुज नाम का चैप्टर क्लोज हो चुका है। दर्शकों के इस सीन पर तरह-तरह के रिऐक्शंस सोशल मीडिया पर आ चुके हैं। कुछ लोग मान रहे हैं कि अनुज गिल्ट में है और वह इस वजह से अनुपमा के पास नहीं जाना चाहता। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि छोटी अनु अनुज को सच बताएगी तो वह बहुत पछताएगा। जब तक वह अनुपमा के पास लौटेगा उसका दिल पत्थर हो जाएगा।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।