फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvanupamaa samar aka sagar parekh talk about his bond with on screen mother rupali ganguly Entertainment News India

Anupamaa : शो छोड़ने की खबर के बीच समर ने बताया कैसा है अनुपमा के साथ रिश्ता, कहा- वह सेट पर सबके साथ...

शो अनुपमा में समर का किरदार निभाने वाले सागर पारेख ने बताया कि सेट पर अनुपमा यानी कि रुपाली गांगुली सबके साथ कैसे रहती हैं। उन्होंने रुपाली के साथ अपने बॉन्ड के बारे में भी बात की है।

Anupamaa : शो छोड़ने की खबर के बीच समर ने बताया कैसा है अनुपमा के साथ रिश्ता, कहा- वह सेट पर सबके साथ...
Sushmeeta Semwalटीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 05:34 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी का पॉपुलर और नंबर 1 शो अनुपमा जबसे शुरू हुआ है तभी से शो टॉप पर रहता है। इस शो के सभी किरदारों में दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। शो में अनुपमा के बेटे समर का किरदार सागर पारेख निभाते हैं। कुछ दिनों से खबर आ रही है कि सागर का किरदार यानी कि समर अब शो से खत्म हो जाएगा। शो में दिखाया जाएगा कि समर की मौत हो जाएगी और इसके बाद सागर शो में नहीं दिखेंगे। इस बीच अब सागर ने रुपाली के साथ अपने बॉन्ड पर बात की। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच कैसा रिश्ता है।

कैसा है रिश्ता
टेलीचक्कर से बात करते हुए सागर ने रुपाली गांगुली के साथ अपनी ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री पर कहा, 'रुपाली के साथ काम करना काफी मजेदार होता है। वह काम को लेकर बहुत डेडिकेटेड हैं। ऐसी ही एनर्जी हम अपने सीरियर्स से उम्मीद करते हैं जैसे रुपाली गांगुली में एनर्जी है। उनके साथ काम करना बहुत कम्फर्टेबल रहता है। वह कभी थकती नहीं हैं और यही हम सब पसंद करते हैं।'

बेटे की तरह मानतीं
सागर ने आगे कहा कि रुपाली उन्हें अपने बेटे की तरह ही मानाती हैं और उनकी काफी रिस्पेक्ट भी करती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रुपाली सेट पर सबके साथ इन्वॉल्व होती हैं और सेट पर खूब मजे करती हैं। उनके साथ सभी खुश रहते हैं। 

समर की होगी मौत
बता दें कि शो का हाल ही में प्रोमो रिलीज हुआ था जिसमें समर और डिंपी अनुपमा को बताते हैं कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं। अनुपमा, समर के लिए सुरक्षा धागा लेने जाती है, लेकिन तब तक समर वहां से चला जाता है। अनुपमा परेशान हो जाती है। लेकिन इसके बाद समर की डेड बॉडी घर आती है। डिंपी, अनुपमा और बा को बड़ा झटका लगता है। इसके बाद वनराज, अनुज पर समर की मौत का इल्जाम लगाता है। ऐसा कहा जा रहा है कि हो सकता है कि इस वजह से अनुपमा और अनुज अलग हो जाएं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े