फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa kal ka full episode written update Upcoming 1 November spoiler possible feud over Gold bangles between Anupama Malti devi and Leela ben baa

Anupamaa Spoiler: सोने के कंगन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, अनुपमा की वजह से मालती देवी मारेगी लीला बेन को ताने!

Anupamaa Upcoming spoiler Promo: अनुपमा में काव्या की गोद भराई के वक्त खूब ड्रामा होगा। पूरा मामला अनु के सोने के कंगन पर होगा, जिस में मालती देवी, लीला बेन पर निशाना साध सकती है। जानें अपडेट...

Anupamaa Spoiler: सोने के कंगन पर हाई वोल्टेज ड्रामा, अनुपमा की वजह से मालती देवी मारेगी लीला बेन को ताने!
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईWed, 01 Nov 2023 07:46 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupama Kal ka episode: अनुपमा में आज के एपिसोड में देखने को मिला है कि काव्या की गोद भराई की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दौरान अनुपमा, तोषू-किंजल को बातों ही बातों में समझाएगी तो दूसरी ओर वनराज, गोद भराई में काव्या के होने वाले बच्चे के पिता की जगह बैठने की बात पर उठकर चल देगा। इसके अलावा मालती देवी ने अनुपमा के खिलाफ साजिश भी रची है। इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि कल के एपिसोड में अनुपमा में क्या कुछ होगा.. कल शो में सोने के कंगन को लेकर ड्रामा हो सकता है।

काव्या की गोद भराई..
कल रात को अनुपमा में देखने को मिलेगा कि बा, अनुपमा संग बैठकर दो सोने की चूड़ी देगी और कहेगी कि काव्या को गोद भराई में देने के लिए सिर्फ यही बचा है। तभी अनुपमा अपने सोने के कंगन उताकर बा को दे देगी। अनुपमा कहेगी- 'बड़ों का तोहफा, तोहफा नहीं आशीर्वाद होता है।' इस दौरान बा उठ खड़ी होगी और कहेगी- तुझसे कैसे ले सकती हूं? इस पर अनुपमा फिर कहेगी- 'अगर मां बेटी को गहने दे सकती है, तो बेटी से गहने ले क्यों नहीं सकती?'

सोने के कंगन पर होगा ड्रामा
प्रोमो में आगे दिखेगा कि मालती देवी रोमिल के साथ शाह हाउस आएगी तो उसका ध्यान लीला बेन के हाथों पर जाएगा जिस में वहीं कंगन हैं, जो अनुपमा ने दिए थे। मालती देवी मन में सोचेगी- 'ये कंगन तो अनुपमा के हैं, लीलाबेन के हाथ में क्या कर रहे हैं?' कंगनों को घूरते हुए मालती देवी को लीला बेन देख लेगी और उसके चेहरे के रंग उड़ जाएगा। प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि अब सोने के कंगन को लेकर मालती देवी, बा को जलील कर सकती है और फिर से खूब सारा ड्रामा देखने को मिलेगा।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें