फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa 5 June 2023 Episode Written Update Maya Anu Fight and Leela Creates Drama in Wedding Entertainment News India

Anupamaa 5 June: डिंपल को भिगो-भिगोकर जूते मारेगी लीला, अनुपमा करेगी माया की बोलती बंद

Anupama Today Episode Written Update: समर और डिंपल की शादी में हर कोई अपना पुराना वक्त याद करेगा, लेकिन लोग अपनी खुन्नस निकालने से भी बाज नहीं आएंगे। लीला तो फेरों से पहले ही डिंपल को जलील कर देगी।

Anupamaa 5 June: डिंपल को भिगो-भिगोकर जूते मारेगी लीला, अनुपमा करेगी माया की बोलती बंद
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 05 Jun 2023 11:01 AM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सोमवार के एपिसोड में माया और अनुपमा की टक्कर देखने को मिलेगी। जब अनुपमा और अनुज कपाड़िया अकेले में खड़े बात कर रहे होंगे तभी माया कबाब में हड्डी बनकर पहुंच जाएगी। वह अनुज से कहेगी कि शादी की रस्मों के लिए पंडित जी उसे बुला रहे हैं। जब अनुपमा भी वहां से जाने लगेगी तब माया उसका हाथ पकड़ लेगी। माया धाक जमाते हुए अनुपमा से खरी-खोटी बातें कहेगी और बताएगी कि कैसे वह इस घर से चली गई है और आज वह इस घर पर राज कर रही है।

शादी में अनुपमा को गुरूर दिखाएगी माया
इस पर अनुपमा उसे करारा जवाब देगी और कहेगी कि उसने एक फेयर फाइट चुनी थी, मगर माया ने उसकी पीठ में छुरा घोंपा। अनुपमा याद दिलाएगी कि कैसे कल दिन था और आज उसके लिए रात हो चुकी है, लेकिन अगर आज रात है तो कल दिन भी होगा। माया कहेगी कि वह सही गलत का हिसाब नहीं करना चाहती। इस पर अनुपमा कहेगी कि उसे करना भी नहीं चाहिए, क्योंकि सही गलत का हिसाब एक दिन कान्हा जी करेंगे, देर से करेंगे, लेकिन करेंगे जरूर।

अनुपमा के जवाब से सन्न रह जाएगी माया
माया बेचारी डरी सहमी सी बस खड़ी रह जाएगी जब अनुपमा कहेगी कि किस्मत की सबसे मजेदार बात यही है कि वह बदल जाती है। अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में लीला फिर एक बार समर-डिंपल की शादी में तमाशा करती नजर आएगी। वह इतने सारे मेहमानों के सामने डिंपल को जलील करेगी और कहेगी कि क्या कमाल की किस्मत लेकर वह पैदा हुई है। लीला कहेगी कि अनुपमा इस घर में उसे लेकर आई थी, आज अनुपमा इस घर से चली गई है लेकिन वो अभी तक इस घर में टिकी हुई है।

डिंपल को भिगो-भिगोकर जूते मारेगी लीला
लीला डिंपल को बेइज्जत करते हुए यह भी कह देगी कि कैसे वह इस घर में फ्री का खा-पी रही है और शहजादी की तरह रह रही है। बा इस सबमें अनुज और माया को भी धो डालेगी। वह कहेगी कि अनुज की सबसे अच्छी बात उसे यही लगती है कि कहीं उसे कोई बेचारी अबला नारी मिली नहीं कि वो उसे उठाकर अपने घर में ले आता है। फिर चाहे वो छोटी हो या माया या फिर डिंपल। इस सबके बीच लीला कई बार यह नोटिस करेगी कि शादी में कोई 2 लोग चोरों की तरह छिप-छिपकर घूम रहे हैं। लेकिन ये लोग कौन हैं? यह जानने के लिए आपको मंगलवार का एपिसोड देखना होगा।