फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa 28 May Upcoming Episode twitter reaction as Anupama reacts after Anuj Express feeling to Anu and truth about Maaya

Anupamaa Twitter: ट्विटर यूजर्स ने दी अनुपमा को ये सलाह, अनुज पर माया को लेकर दागा सवाल

Twitter Reaction On Anupamaa Latest Episdoe: अनुपमा में आज आपको देखने को मिलेगा कि अनुज फूट फूटकर रोएगा और अपने दिल की बात अनुपमा को कह देगा। हालांकि इस पर ट्विटर यूजर्स का क्या कहना है, जानें...

Anupamaa Twitter: ट्विटर यूजर्स ने दी अनुपमा को ये सलाह, अनुज पर माया को लेकर दागा सवाल
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSun, 28 May 2023 10:35 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Twitter Reaction: आज के एपिसोड में अनुज, अनुपमा को अपने दिल की बात बताएगा और वो ये भी बताएगा कि आखिर उसे क्यों माया को यहां शादी में लाना पड़ा? अनुज कहेगा- 'सभी को समेटने के चक्कर में मैं बिखर गया।' अनुज, अनुपमा के पैर पकड़कर माफी मांगेगा और बार बार सॉरी कहेगा। अनुज कहेगा- 'अनु, अनुज तुम्हारा था, तुम्हारा है और तुम्हारा रहेगा। आई लव यू अनु।' इस पर अनुपमा कहेगी कि आपने मुझे क्यों नहीं बताया, आपको अनुपमा पर भरोसा नहीं था। वहीं दूसरी ओर माया और बरखा भी आपस में बात करते दिखेंगे। अनुपमा को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का कैसे रिएक्शन है, ये आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
सोशल मीडिया यूजर्स पर अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड पर मिक्स रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। एक ओर जहां फैन्स को अनुज का सच और ईमानदारी बहुत पसंद आ रही है तो दूसरी ओर अनुज को ट्रोल भी किया जा रहा है। किसी फैन का कहना है कि आखिर कब तक अनुज बार बार ऐसा करेगा? तो किसी ने पूछा है कि अनुपमा, अनुज को छोड़कर जा पाएगी? तो किसी ने सलाह दी है अनुज को छोड़कर सपनों को पकड़ो। वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने अनुज को इमोशनल इंसान बताया। एक ने सवाल दागा है कि क्या अनुज, माया को छोड़ पाएगा?

कल रात के एपिसोड में क्या होगा
अनुपमा, अनुज से कहेगी- मेरे पास दो रास्ते हैं, पहला ये कि मैं अपनी जिंदगी रोककर आपका इंतजार करती रहूं।' वहीं दूसरे रास्ते में अनुपमा, खुद की जिंदगी को आगे बढ़ाने का बात कहेगी। अनुपमा कहेगी- दो अलग अलग राहों पर चलने वाले साथ कैसे चल सकते हैं। इसके बाद दोनों मंदिर से बाहर आ जाएंगे। वहीं कल रात के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि माया घर में बखेड़ा खड़ा करेगी तो वनराज उसे खरी खोटी सुना देगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें