Anupamaa 27 Sept: गुरु मां करेगी सुसाइड की कोशिश! बरखा उठाएगी मौके का फायदा
Anupamaa 27 September 2023 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरु मां मालती देवी को सुसाइड के ख्याल आने लगेंगे। वह लीला की कही जहर बुझी बातें सोचने लगेगी।

Anupamaa 27 September 2023 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा के बुधवार (27 सितंबर 2023) के एपिसोड में आप देखेंगे कि इधर गणपति पूजा में सभी लोग एन्जॉय कर रहे होंगे और उधर शाह निवास में गुरु मां अकेले बैठी पैनिक हो रही होंगी। वह लीला की कही खरी-खोटी बातें याद कर रही होंगी और मन ही मन अपने आप को कोस रही होंगी कि आखिर उन्होंने अपने बच्चे के साथ ऐसा अन्याय ऐसा क्यों किया।
गणपति पूजा में होगा खूब तमाशा
कपाड़िया मेंशन में जब सब कुछ पॉजिटिव चल रहा होगा तभी बरखा माहौल खराब करना शुरू कर देगी। वह मौके का फायदा उठाते हुए काव्या पर तंज कसना शुरू कर देगी। जब काव्या पूजा के दौरान जाकर बरखा के पास बैठ जाएगी तब वह उससे पूछेगी कि क्या प्रेग्नेंसी के बाद वह अपनी मॉडलिंग वाली जॉब कंटिन्यू करेगी? इससे पहले कि काव्या कुछ कहे, लीला काव्या पर चिल्लाएगी और कहेगी- उसे क्या उल्टी पट्टी पढ़ा रही है? दोनों के बीच तीखी बहस होगी और बरखा की बात को किंजल सपोर्ट करेगी।
पूजा के दौरान तमाशा करेगी बरखा
हद तो तब हो जाएगी जब बरखा यह कह देगी कि काव्या को नौकरी करनी चाहिए क्योंकि उसकी इस घर में जगह पक्की नहीं है, क्योंकि यह प्रेग्नेंसी केस नॉर्मल नहीं है। वह साफ कहेगी कि काव्या के पेट में तो किसी और का बच्चा है। बातें इतनी चुभने वाली होंगी कि वनराज शाह वहां से उठकर चला जाएगा। फिर अनुज कपाड़िया अपना उदाहरण देते हुए उसे बताएगा कि कैसे बच्चों को सिर्फ प्यार चाहिए होता है और कैसे इस बच्चे का इसमें कोई कसूर नहीं है।
सुसाइड की कोशिश करेगी गुरु मां!
उधर शाह निवास में गुरु मां को सुसाइड के ख्याल आने लगेंगे। वह तय करेगी कि उसने अपने बेटे और बहू की जिंदगी बरबाद कर दी है, इसलिए उसे मर जाना चाहिए। शायद लीला सही कह रही है। मुझे मर जाना चाहिए। वह घर से बाहर जा ही रही होगी कि ड्राइवर अनुज के हाथों से बनी खीर लेकर उसके पास पहुंच जाएगा। वह खुश होगी लेकिन फिर लीला की कही बातें उसके मन में चुभने लगेंगी। मालती देवी फिर एक बार सुसाइड के बारे में सोचना शुरू कर देगी।
डिंपल करेगी अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान
इधर कपाड़िया मेंशन में डिंपल इस बात का खुलासा कर देगी कि वह प्रेग्नेंट है। उसके यह कहते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। अनुपमा उसे सीने से लगा लेगी और वहां खड़े हर शख्स के चेहरे पर अलग ही मुस्कान होगी। वनराज शाह से लेकर लीला और काव्या तक हर कोई खुश होगा, हालांकि पाखी के चेहरे पर थोड़े शॉकिंग एक्सप्रेशन्स होंगे। उधर गुरु मां सुसाइड करने के लिए घर से निकलने का मन बना रही हैं। क्या घर में सब कुछ अच्छा होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिंदुस्तान के साथ।
