Anupamaa 25 Sept: शाह निवास में लीला का हाई वोल्टेज ड्रामा, न घर की और ना घाट की रहेगी गुरु मां
Anupamaa 25 September 2023 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरु मां मालती देवी को लीला की खरी-खोटी सुननी पड़ेगी। लीला गुरु मां से निकल जाने और डूब मरने को कहेगी।

Anupamaa 25th September 2023 Episode: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि मालती देवी शाह निवास में तमाशा खड़ा कर देगी। वह इस जिद पर अड़ जाएगी कि मालती देवी अभी और आज ही इस घर को छोड़कर चली जाए। उधर पाखी अपनी मां को जाकर यह बताएगी कि वह प्रेग्नेंट होना चाहती है, इस पर अनुपमा उसे समझाएगी कि वह एक नन्हीं सी जान को इस दुनिया में लाने से पहले अच्छी तरह सोच ले। अनुपमा पाखी और अधिक के रिश्ते को लेकर बहुत चिंतित होगी लेकिन दिखाएगी नहीं।
धीरे-धीरे खुलेगा डिंपल की प्रेग्नेंसी का सीक्रेट
किंजल को डिंपल की बार-बार बिगड़ती तबीयत देखकर यह अंदाजा हो जाएगा कि शायद वह प्रेग्नेंट है। उधर कपाड़िया मेंशन में अनुपमा को अपने किए पर पछतावा होगा, वह मन ही मन खुद से यह वादा करेगी कि उसकी वजह से सब कुछ बिगड़ा है तो वही सब ठीक भी करेगी। शाह निवास में जहां बापूजी और घर के सभी लोग मालती देवी को बेहतर महसूस कराने की कोशिश में लगे होंगे वहीं लीला तमाशा खड़ा कर देगी।
गुरु मां को सुननी पड़ेगी लीला की जहर बुछी बातें
वह मालती देवी से कहेगी कि आपने जो किया है उसके बाद तो आपको जाकर ट्रेन की पटरी पर लेट जाना चाहिए या किसी नाले में जाकर कूद पड़ना चाहिए। लीला मालती देवी को बेशर्म-ढीठ और ना जाने क्या-क्या कहेगी। बापूजी उसे बार-बार समझाने की कोशिश करेंगे लेकिन वह किसी की एक नहीं सुनेगी और अनुपमा को फोन करके आने को कहेगी। वह कहेगी कि यह आफत अनुपमा की वजह से इस घर में आई है तो वही इसे लेकर जाएगी।
मालती देवी पर अनुज सुनाएगा अपना फैसला
अनुपमा को लेकर जब अनुज कपाड़िया शाह निवास की तरफ जा रहा होगा तब फिर एक बार दोनों मालती देवी के बारे में बात करेंगे। अनुज बताएगा कि उसने एक अच्छी जगह देखकर एडवांस पेमेंट कर दिया है, जहां पर मालती देवी की देखभाल और उनका इलाज दोनों अच्छे से किया जाएगा। अनुपमा इस बात की खिलाफत करेगी तो अनुज इस बात पर अड़ जाएगा। वह समझाने की कोशिश करेगी लेकिन अनुज साफ कह देगा कि वह मालती देवी को लेकर कुछ और नहीं सुनना चाहता है।
