फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa 24 September Written Update Upcoming Anuj Sad and Cries hurts himself Anupama consoles him and Pakhi Adhik on Car drive and malti Devi at shah House Entertainment News India

Anupamaa 24 Sep: अनुज को संभालना होगा अनुपमा के लिए मुश्किल, खुद को पहुंचाएगा नुकसान

Anupamaa Written Update 24 September: अनुपमा के आज का एपिसोड दर्शकों को भावुक कर देगा। आज के एपिसोड में अनुज काफी इमोशनल दिखेगा और वो अनुपमा के सामने फूट-फूटकर रोएगा। जानें और क्या कुछ होगा...

Anupamaa 24 Sep: अनुज को संभालना होगा अनुपमा के लिए मुश्किल, खुद को पहुंचाएगा नुकसान
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSun, 24 Sep 2023 07:58 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Written Update 24 September: अनुपमा में आज के एपिसोड की शुरुआत होगी और देखने को मिलेगा कि कमरे में मालती देवी और अनुपमा बात कर रहे हैं। अनुपमा कहेगी कि अनुज गलत नहीं है। इस पर मालती देवी फूट-फूटकर रोने लगेगी और अपनी गलती मानते हुए कहेगा, 'वो मेरा बेटा है, वो मुझसे नफरत करेगा तो मैं जी नहीं पाऊंगी'। मालती देवी खूब रोएगी और कहेगी- 'मुझे इस घर से नहीं जाना है, मुझे यहां रहने दो।' इसके बाद रात में एक ओर जहां अनुपमा को मालती देवी की बात याद आएगी तो दूसरी ओर अनुज की। ऐसे में अब अनुपमा को फैसला लेना है।

इसके बाद लीला बेन कहेगी, 'ये औरत बहुत चालाक है। जब अमीर थी तो बेटा याद नहीं आया और अब जब फटीचर हो गई तो बेटा याद आ गया।' इसके बाद अनुपमा अपनी बात रखेगी और बापूजी उसका सपोर्ट करेंगे। ऐसे में अब मालती देवी, शाह हाउस पहुंच जाएगी। जिससे सभी बापूजी को ऐसा करने पर सवाल उठाएंगे। वहीं दूसरी ओर बरखा भी अनुपमा पर गुस्सा करेगी, लेकिन अंकुश, अनुपमा के फैसला सही बताएगी। 

वहीं कपाड़िया मेंशन में अनुज, कमरे में बैठकर खूब रोएगा और खुद को भी नुकसान पहुंचाएगा, खुद का बाथ बेड पर मारेगा। इस बीच अनुपमा उसे कंसोल करने की कोशिश करेगी। अनुज, अनुपमा को गले लगाकर रोएगा और कहेगा- 'मुझे मालती देवी से नफरत है।' इन सबके बीच में पाखी को अधिक, कार ड्राइव पर लेकर जाएगा और कहेगा कि हम चाहें तो अलग रह सकते हैं। लेकिन पाखी मना कर देगी और कहेगी कि मजा परिवार के साथ है। इस बीच पाखी कहेगी कि हमें बच्चे के बारे में सोचना चाहिए। लेकिन ये सुनकर अधिक परेशान हो जाएगा और कहेगा- 'अभी कपल के तौर पर सोचना चाहिए, बेबी-वेबी सब बाद में।'
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें