फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa 21 September Written Update Upcoming Anupama tells everyone about Anuj Mother Malti Devi Guru Maa

Anupamaa 21 Sep: आखिरकार अनुपमा ने खोला बड़ा राज, सरप्राइज से अनुज के पैरों तले खिसकी जमीन

Anupamaa Written Update: अनुपमा में आखिरकार अनुज को जन्मदिन पर पता लग जाएगा कि मालती देवी उसकी मां है। इससे अनुज हक्का-बक्का रह जाएगा और साथ ही बाकी सब भी हैरान होंगे। जानें शो में क्या कुछ होगा...

Anupamaa 21 Sep: आखिरकार अनुपमा ने खोला बड़ा राज, सरप्राइज से अनुज के पैरों तले खिसकी जमीन
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईThu, 21 Sep 2023 06:51 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa Written Update 21 September: अनुपमा के आज के एपिसोड की शुरुआत होगी और अनु, ईश्वर को धन्यवाद करती दिखेगी और कहेगी- 'आपका बहुत बहुत धन्यवाद इस बड़े राज से पर्दा उठाने के लिए। गुरु मां का बेटा अनुज है।' इसके बाद दिखाया जाएगा कि कैसे अनाथ आश्रम में अनुपमा को बताया जाता है कि मालती देवी ही अनुज की मां हैं और कैसे वो अनु को अनुज को असली बर्थ सर्टिफिकेट देगी। इसके बाद अनुपमा को मालती देवी के बारे में सब बताया जाएगा। अनुपमा को ये भी बताया जाएगा कि अनुज को नहीं बताया गया था कि उनकी मां कौन है। वहीं मालती देवी को भी नहीं पता था कि अडॉप्ट के बाद उनका बेटा कहां गया। अब आगे क्या होगा, आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं।

अनुज को समझाएगा वनराज
वहीं दूसरी ओर घर में अनुज की बर्थडे पार्टी के दौरान मालती देवी आएंगी और अनुज को देख हैरान-परेशान सी होकर कमरे में वापस चली जाएगी। पार्टी के दौरान स्वीटी और बरखा बात करेंगे और शाह-कपाड़िया परिवार की चुगली करती दिखेंगी। इसके अलावा पार्टी में अनुज, वनराज से बात करता दिखेगा। अनुज, वनराज से कहेगा कि मालती देवी को घर में देख उसे अच्छा नहीं लगता है। वहीं वनराज भी अनुज को समझाते दिखेगा। इसके बाद दोनों अनुज-वनराज सहित पूरा परिवार अनुपमा का इंतजार करते दिखेंगे।

गुरु मां ने दिया अनुज को तोहफा
इसके बाद पाखी कहेगी कि अनुपमा के इंतजार के साथ ही पार्टी शुरु करते हैं। इस बीच अनुज सोचता दिखेगा कि उसे अजीब सा महसूस क्यों हो रहा है। इसके बाद घर में पार्टी शुरू हो जाएगी। पार्टी के बीच में अनुपमा घर पहुंचेगी और पार्टी रुक जाएगी। अनुपमा, सबसे पहले बीच मालती देवी के हाथ से डिजाइन कपड़े पर A लिखा दिखाएगी। अनुपमा कहेगी, 'जब मैं आई तो सभी डांस कर रहे थे तो मैं सीधे अंदर चली गई और गुरु मां को यहां ले आई।' इस पर अनुज कहेगा कि उसे ये पसंद नहीं, इस पर अनुपमा कहेगी- 'मां के आशीर्वाद के बिना बेटे का जन्मदिन पूरा नहीं हो सकता है।'

अनुपमा की बात सुनकर हक्का-बक्का रह गया परिवार
अनुपमा की ये बात सुनकर हर कोई हैरान रह जाएगा, वहीं अनुज के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। वहीं मालती देवी भी ये सच सुनकर दंग रह जाएगी। इसके बाद बापूजी पूछेंगे कि कैसे पता? इस पर अनुपमा सबूत के तौर पर फोटो दिखाएगी और कहेगी कि वो बीते लंबे वक्त से मालती देवी के बेटे को ढूंढ रही थी और अब उसे पता लग गया है।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें