फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa 18 Sept 2023 Full Episode Written Update Anu Anuj Digs Out Guru Maa Past Entertainment News India

Anupamaa 18 Sept: अनुपमा को मिलेंगे गुरु मां के अतीत से जुड़े कुछ और सुराग, वनराज शाह को सता रहा यह डर

Anupamaa Today Episode Full Written Update: अनुपमा सीरियल के 18 सितंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि मालती देवी के अतीत से जुड़े कई नए सुराग अनुपमा के हाथ लगेंगे। उधर वनराज शाह भी काफी परेशान होगा।

Anupamaa 18 Sept: अनुपमा को मिलेंगे गुरु मां के अतीत से जुड़े कुछ और सुराग, वनराज शाह को सता रहा यह डर
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 07:24 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupamaa 18 Sept 2023 Episode: टीवी सीरियल 'अनुपमा' का सोमवार का एपिसोड थोड़ा फीका रहने वाला है। हालांकि मेकर्स ने इस अपकमिंग एपिसोड में आने वाले कई बड़े ट्विस्ट से जुड़े हिंट इस एपिसोड में दिए हैं। शो के 18 सितंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा गुरु मां के अतीत से जुड़े सच खंगालने की कोशिश करेगी। उसे गुरु मां के पुराने कागजों में उनके बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और अनाथ आश्रम के कुछ कागज मिलेंगे।

गुरु मां का अतीत खंगालेगी अनुपमा
अनुपमा कयास लगाएगी कि शायद गुरु मां ने अपने बच्चे को अनाथ आश्रम में दे दिया होगा, हालांकि उसका मन यह मानने को तैयार नहीं होगा। वह अपने पति अनुज कपाड़िया को भी बताएगी कि कागजों के मुताबिक गुरु मां मालती देवी का एक बेटा है। वह बताएगी कि उसने कागजों में जो बर्थ डेट गुरु मां के बच्चे की देखी है, उसके हिसाब से उसकी उम्र आप जितनी ही होगी। अनुज भी गुरु मां के अतीत को लेकर थोड़ा जिज्ञासू हो जाएगा।

वनराज शाह को सता रहा है यह डर
उधर कपाड़िया मेंशन में वनराज शाह को यह डर सताने लगेगा कि कहीं उसके माता-पिता उसे छोड़कर ना चले जाएं। वह बार-बार जाकर अपने सोते हुए मां-बाप की सांसें चेक करेगा। लीला उसे समझाएगी कि ठीक है, लेकिन एक ना एक दिन तो उन्हें जाना ही होगा। वनराज शाह के जाने के बाद बापूजी लीला से कहेंगे कि उनका बेटा एक बहुत अच्छा बेटा और पिता है, लेकिन उसे एक अच्छा पति भी बनने की जरूरत है। उनका इशारा काव्या की तरफ होगा।

पुरानी तस्वीरों पहचानने लगेगी गुरु मां
सीरियल में दिखाया गया है कि अनुपमा गुरु मां मालती देवी के पास बैठकर उन्हें उनके अतीत के बारे में याद दिलाने की कोशिश करेगी। मालती देवी को कुछ बातें याद आएंगी, लेकिन फिर वह सब कुछ भूल जाएंगी। वह बताएंगी कि जब वह याद करने की कोशिश करती हैं तो अचानक से उनका सिर भारी-भारी होने लगता है। इस पर अनुपमा उन्हें कहेगी कि आप याद कीजिए लेकिन धीरे-धीरे याद कीजिए। मालती देवी अनुपमा की तस्वीर देखकर उन्हें पहचान लेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें