फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa 16 September 2023 Full Episode Written Update Anuj Real Son of Malati Devi Entertainment News India

Anupamaa 16 Sept: अपने किस पाप को छिपा रहा है अनुज? अनुपमा के सामने आएगा भयानक सच!

Anupamaa 16 September 2023 Episode Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के 16 सितंबर के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरु मां मालती देवी और अनुज कपाड़िया के रिश्ते पर से थोड़ी सी धूल और हटेगी।

Anupamaa 16 Sept: अपने किस पाप को छिपा रहा है अनुज? अनुपमा के सामने आएगा भयानक सच!
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 16 Sep 2023 08:15 AM
ऐप पर पढ़ें

टीवी सीरियल अनुपमा के 16 सितंबर 2023 के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरु मां  मालती देवी फिर एक बार अनुज कपाड़िया को अपने बेटे जैसा महसूस करेगी। अनुज भी उनके इस जेश्चर से बहुत अच्छा महसूस करेगा, लेकिन साथ ही साथ वह थोड़ा असहज भी हो जाएगा। अनुपमा और अनुज कपाड़िया गुरु मां को घर ले आएंगे और इधर शाह निवास में इस बात पर चर्चा छिड़ी होगी कि पाखी ने रोमिल को माफ करके सही किया या फिर गलत। कपाड़िया मेंशन में अधिक और बरखा भी इसी मुद्दे पर बहस करते दिखाई पड़ेंगे।

रोमिल को साथ में मूवी चलने कहेगी स्वीटी पर..
कपाड़िया मेंशन में काव्या की सलाह पर अधिक और पाखी एक डेट पर जाने का प्लान करेंगे। लेकिन सबसे शॉकिंग यह होगा कि पाखी इस डेट पर बरखा और यहां तक कि रोमिल को भी साथ चलने को कहेगी। बरखा और अधिक का यह सुनकर दिमाग खराब होने लगेगा। वो पाखी को सलाह देंगे कि उसे फिर से रोमिल पर भरोसा नहीं करना चाहिए। लेकिन वह इस जिद पर अड़ी रहेगी कि रोमिल बुरा लड़का नहीं है, उसके अंदर बस गुस्सा है जो कि हम निकाल सकते हैं।

अनुज-अनुपमा के बीच इस बार पर होगी बहस
घर लौटकर अनुज कपाड़िया और अनुपमा इस बात पर बहस कर रहे होंगे कि गुरु मां मालती देवी को कपाड़िया मेंशन में रहने देना चाहिए या नहीं। अनुज जहां मालती देवी के बर्ताव की वजह से बहुत असहज महसूस कर रहा होगा और उन्हें घर में रखने से मना करेगा वहीं अनुपमा उसे बताएगी कि वह पाखी को घर लेकर आई हैं और साथ ही उनकी उम्र बहुत ज्यादा है और उनका इस दुनिया में कोई नहीं है। इस बुढ़ापे में पह कहां जाएंगी। अनुज आखिरकार मान जाएगा।

अनुज को बार-बार बेटा कहकर पुकारेंगी गुरु मां
फिर कपाड़िया मेंशन में कुछ ऐसा होगा जिससे सबके दिमाग की घंटियां बज जाएंगी। लॉबी में कुछ टूटने और गुरु मां के चिल्लाने की आवाज आएगी। सब ड्रॉइंग रूम की तरफ दौड़ेंगे तो पता चलेगा कि गुरु मां से कुछ गिर गया है और वह बहुत डरी हुई हैं। वह किसी को अपने पास नहीं आने देंगी और फिर कांच के टुकड़ों पर से दौड़ती हुई जाकर अनुज कपाड़िया को गले लगा लेंगी। वह बार-बार अनुज को अपना बेटा कहेंगी और उससे कहेंगी कि अपने घर चल बेटा। अनुज इस बात से बहुत परेशान हो जाएगा और अनुपमा से कहेगा कि वह उन्हें इस घर में नहीं रख सकता।

पता चलेगा मालती देवी के बेटे का असली नाम
शो के स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा को मालती देवी के पुराने सामान में एक डॉक्यूमेंट मिलेगा जिससे उसे पता चलेगा कि मालती देवी का एक बेटा है। इससे भी बड़ी बात उसे यह बता चलेगी कि उस बेटे का नाम क्या है। अनुपमा इस डॉक्यूमेंट को पढ़कर सन्न रह जाएगी। तो क्या अपकमिंग एपिसोड में यह पता चलने वाला है कि अनुज कपाड़िया ही मालती देवी का बेटा है। अगर हां, तो वह उनसे इतनी नफरत क्यों करता है? जाहिर है कि अगले एपिसोड में कई राज खुलने वाले हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें