Anupamaa 15 Sep: अनुपमा ने पाखी के इस फैसले को किया सपोर्ट, अनुज को मालती देवी ने कहा- 'बेटा'
Anupamaa Upcoming: एक ओर जहां रोमिल को पाखी ने माफ कर दिया तो दूसरी ओर रक्षाबंधन मनाया। वहीं मालती देवी को डॉक्टर के पास ले गए अनुज-अनुपमा। जानें अनुपमा के आज के एपिसोड में क्या कुछ और होगा..

Anupamaa Written Update 15 September: एपिसोड की शुरुआत में मालती देवी पूरे परिवार के बीच बेसुध से बैठी होंगी और अनुपमा उनसे बात करने की कोशिश करेगी। लेकिन वो कुछ भी जवाब नहीं देगी। इस पर बा-बापूजी पूछेंगे तो अनुपमा बताएगी कि काव्या के एक्सीडेंट वाले दिन उसने मालती देवी को देखा था, लेकिन फिर पाखी की वजह से सब भूल गई। अनुपमा बताएगा कि नकुल ने धोखे से मालती देवी की संपत्ति अपने नाम कर ली, शायद इससे इनकी हालत ऐसी हो गई है। इस बीच घर में पुलिस आएगी लेकिन पाखी, रोमिल की गिरफ्तारी रोक देगी। जानें आगे क्या होगा...
रोमिल को पाखी और परिवार ने दी माफी
पूरा परिवार, पाखी को समझाएगा कि रोमिल को सजा मिलनी चाहिए। लेकिन स्वीटी कहेगी, 'रोमिल ने प्रैंक करना चाहा था जो गलत हो गया। मुझे किसी ने भी नुकसान नहीं पहुंचाया, पूरे वक्त मेरा ख्याल रखा गया। उसके इरादे कभी गलत नहीं थे। ऐसे में मैं रोमिल को एक और मौका देना चाहूंगी।'इसके बाद फिर से रोमिल, पाखी के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगेगा और फिर माफी मिलने के बाद उसे गले लगा लेगा। इसके बाद पाखी, परिवार का मूड सही करने के लिए रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेगी।
रोमिल-अधिक पर नहीं वनराज को भरोसा
इसके बाद अनुज-अनुपमा, पाखी के फैसले पर बात करेंगे और दोनों कहेंगे कि रोमिल तो सुधर सकता है लेकिन अधिक को लेकर डर बना है। वहीं अनुज ये भी कहेगा कि मालती देवी को लेकर वो नहीं चाहता कि वो कपाड़िया मेंशन में रहें, उनका जो भी खर्चा होगा, वो अनुज उठाएगा, बाकी आखिरी फैसला अनुपमा का होगा। इसके बाद घर वापसी के दौरान वनराज,अनुपमा से कहेगा कि वो पाखी के फैसले से सहमत नहीं है। आपको हर साजिश के खिलाफ लड़ना चाहिए। वनराज भी कहेगा कि उसे रोमिल और अधिक पर भरोसा नहीं।
घर पर रहेंगी मालती देवी
शो में आगे देखने को मिलेगा कि छोटी अनु, रोमिल से बात करेगा और उस पर प्यार लुटाएगा। इस दौरान वो माफी भी मांगेग और कहेगा कि हम वो पाखी और उसकी हमेशा रक्षा करेगा। वहीं दूसरी ओर अधिक, बरखा से बात करते हुए अपनी खुशी जाहिर करेगा। अनुपमा-अनुज, मालती देवी को लेकर न्यूरोलॉजिस्ट के पास लेकर जाते हैं। न्यूरोलॉजिस्ट के यहां अनुपमा, अनुज से रिक्वेस्ट करेगी कि इन्हें घर पर ही रहने दें। अनुपमा की रिक्वेस्ट के बाद अनुज मान जाएगा। इस बीच अनुज, मालती देवी को चोट लगने से बचाएगा तो जवाब मिलेगा- बेटा।
