फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa 10 June Twitter Reaction Fans are showering love to anupama Anuj demands more from Titli

Anupamaa Twitter: अनुज-अनुपमा की तारीफ करते नहीं थक रहे ट्विटर यूजर्स, तितली की एंट्री पर ऐसे किया रिएक्ट

Anupamaa Twitter Reaction 10 June: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज और अनु के प्यार पर फैन्स प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एपिसोड में कुमार सानू भी समां बांधते दिखेंगे। ऐसे में ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन...

Anupamaa Twitter: अनुज-अनुपमा की तारीफ करते नहीं थक रहे ट्विटर यूजर्स, तितली की एंट्री पर ऐसे किया रिएक्ट
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईSat, 10 Jun 2023 02:39 PM
ऐप पर पढ़ें

10 June Anupama Episode Twitter Reaction: स्टार प्लस के शो अनुपमा इस वक्त दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। समर और डिंपी की शादी के खास मौके पर कुमार सानू आए हैं और जोरदार परफॉर्मेंस दी हैं। वहीं दूसरी ओर तितली भी शो में आई है। इसके साथ ही गुरु मां के तेवर पर भी ट्विटर यूजर्स का पूरा ध्यान है। ऐसे में अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड पर क्या है ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन, इस रिपोर्ट में देखें...

कैसा है ट्विटर रिएक्शन
अनुपमा, ट्विटर पर अक्सर चर्चा में रहता है और सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट करते हैं। फिलहाल में ट्विटर यूजर्स अनुज-अनुपमा की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक ने लिखा, 'जैसे अनुपमा ने गुरु मां के सामने अनुज का सपोर्ट किया, वैसे पार्टनर किस्मत से मिलता है।' एक ओर ने लिखा, 'अनुज ने दिल जीत लिया, भले ही वो अनुपमा के अमेरिका जाने से दुखी है, लेकिन अनु की खुशियों के लिए खुश है और साथ दे रहा है।' 

तितली पर कैसा है रिएक्शन
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स को अनुपमा का छोटी अनु पर प्यार लुटाना भी पसंद आ रहा है। वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने अनुपमा और तितली को काफी कम साथ देखने पर नाराजगी जाहिर की और एक ने लिखा, 'क्या यार अनुपमा और तितली का कुछ मजेदार सीन रखना चाहिए था। ये तो सिर्फ खानापूर्ति हो गई।' एक ने लिखा, 'ये तितली कितना क्यूट लग रही है और दोनों की कैमिस्ट्री कितनी क्यूट दिख रही है।