फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupamaa 08 September Written Update Vanraj Shah Blames Anupama for Pakhi missing adhik went to jail

Anupamaa 8th Sept: पाखी के गायब होते ही जेल पहुंचेगा अधिक, वनराज पर भड़केगी अनुपमा

Anupamaa Written Update: अनुपमा फूट-फूटकर कर रोने लगेगी। वह पुलिस में अधिक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएगी। ऐसे में पुलिस कपाड़िया हाउस पहुंचेगी और वहां जाकर अधिक को पकड़ लेगी। ऐसे में अधिक....।

Anupamaa 8th Sept: पाखी के गायब होते ही जेल पहुंचेगा अधिक, वनराज पर भड़केगी अनुपमा
Vartika Tolaniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 08 Sep 2023 02:58 PM
ऐप पर पढ़ें

'अनुपमा' में पाखी के लापता होने की वजह से सब परेशान हो गए हैं। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा है। किसी को भी पाखी के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि हर कोई एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने लगेगा। अधिक, रोमिल का कॉलर पकड़ेगा। वनराज, अधिक पर भड़केगा। अधिक अपने आपको बचाने के लिए सारा इल्जाम अनुपमा पर डाल देगा। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का रिटन अपडेट।

फूट-फूटकर रोएगी अनुपमा
एपिसोड की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, पाखी के न मिलने की वजह से घबरा जाएगी। अनुज, अनुपमा को बताएगा कि उसकी डीसीपी (डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस) से बात हो गई है। लेकिन, अनुपमा का मन शांत नहीं होगा। वह फूट-फूटकर रोने लगेगी। वह कहेगी, 'मुझे मेरी बेटी चाहिए'। अनुज, अनुपमा को समझाएगा कि अगर वह कमजोर पड़ गई तो समर, तोषू, बा और बापूजी को कौन संभालेगा? 

रोमिल पर शक करेगा अधिक
एक तरफ, अनुपमा का रो-रोकर बुरा हाल हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ, अधिक बौखला जाएगा। वह रोमिल का कॉलर पकड़ लेगा उससे पाखी के बारे में पूछने लगेगा। वह कहेगा, 'उसने तेरी चोरी पकड़ ली थी इसलिए तू बदला ले रहा है न, उसे किडनैप करके मुझे फंसा रहा है'। रोमिल, अधिक के एक भी सवाल का जवाब नहीं देगा। ऐसे में अधिक भड़क जाएगा। लेकिन, तभी ही वनराज आ जाएगा।

अधिक पर भड़केगा वनराज
वनराज, अधिक का कॉलर पकड़ लेगा। भरखा डर जाएगी। वह वनराज के सामने गिड़गिड़ाएगी। अधिक भी वनराज को समझाने की कोशिश करेगा लेकिन, वनराज किसी की बात नहीं सुनेगा। ऐसे में अधिक सारा इल्जाम अनुपमा पर डालने की कोशिश करेगा। वह वनराज को बताएगा कि पाखी ने बीते दिन अनुपमा को वॉर्निंग दी थी। पाखी ने कहा था कि अगर मम्मी ने हमारे बीच बोलना बंद नहीं किया था वह कुछ कर बैठेगी। वनराज, अधिक की बात सुनकर हैरान रह जाएगा। इससे पहले की वनराज कुछ कहे पुलिस आ जाएगी।

अधिक को पुलिस स्टेशन ले जाएगी पुलिस
पुलिस अधिक को पुलिस स्टेशन ले जाने के लिए आएगी। बरखा, अनुपमा के सामने गिड़गिड़ाना शुरू कर देगी। लेकिन, अनुपमा अपनी शिकायत वापस नहीं लेगी। ऐसे में पुलिस अधिक को लेकर चली जाएगी। अधिक के जाते ही अनुपमा बेहोश हो जाएगी। अनुज परेशान हो जाएगा। वह अनुपमा को संभालेने की कोशिश करेगा। लेकिन, वनराज कुछ नहीं बोलेगे। जैसे ही अनुपमा को होश आएगा वनराज, अनुपमा पर इल्जाम लगाना शुरू कर देगा।

वनराज को खरीखोटी सुनाएगी अनुपमा
अनुपमा, वनराज को खरीखोटी सुनाएगी। वह कहेगी, 'आपने क्या किया? फैसला सुना दिया कि अधिक शाह हाउस नहीं आएगा। जब आपको पता चला कि अधिक के बिना पाखी ने आने से मना कर दिया तब आपने फोन करके पाखी से बात क्यों नहीं की? आपने फोन पर उसे समझाया क्यों नहीं?' अनुपमा की बातें सुनकर वनराज की बोलती बंद हो जाएगी। Anupamaa: बिखर जाएग अनुपमा का संसार, पाखी की हुई मौत!

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े