फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupama upcoming 18 May 2023 Written Update Twist as vanraj hot talks with Anuj and he helps Anupamaa Pakhi Fights dimpi maya plans

Anupama Upcoming: अनुज-वनराज में होगा पंगा, अनुपमा के खिलाफ माया फिर चलेगी चाल, आखिर क्या छिपा रही है काव्या!

Anupama 18 May 2023 upcoming Written Update: आज रात को अनुपमा में खूब ड्रामा देखने को मिलेगा। माया के सामने गलती से अनुज और अनुपमा करीब होंगे तो वो चाल चलेगी। वहीं वनराज और अनुज में भी पंगा होगा।

Anupama Upcoming: अनुज-वनराज में होगा पंगा, अनुपमा के खिलाफ माया फिर चलेगी चाल, आखिर क्या छिपा रही है काव्या!
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईThu, 18 May 2023 09:37 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupama 18 May 2023 Episode: अनुपमा के आज रात के एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि अनुज घर आ चुका है। लेकिन अनुपमा अपने जज्बात को काबू में करते हुए कहती है, ' शादी का घर है, तो इतना सन्नाटा क्यों है?' तभी लीला पूछेगी,'अनुज और माया, शादी कर ली है या नहीं?'।  समर और डिंपी की शादी के बीच में ऐसी बातें सुनकर बापूजी उन्हें टोक देंगे लेकिन फिर भी लीला जानना चाहेगी। लेकिन फिर बात टाल दी जाती है। वहीं गलती से अनुपमा, अनुज के पास बैठ रही होती है, लेकिन तभी माया वहां बैठ जाती है।

बरखा और माया करेंगी चैट
शाह परिवार में हर कोई धीरे धीरे यही बात कर रहा होता है कि अनुज को आने की जरूरत नहीं थी। वहीं अगर अनुज को आना भी था तो अकेला आ सकता था। इतने में बरखा, माया को मैसेज करती है- तबीयत कैसी है? इस पर माया लिखती है- 'अच्छी है, अनुज साथ है तो क्या दिक्कत हो सकती है। कभी किसी ने मेरा इतना ध्यान नहीं रखा था, जितना अनुज रख रहे हैं।' पाखी, बरखा को चैट करते देख लेगी और अनुपमा भी इस बात को नोटिस करेगी। वहीं शादी में ऐसे माहौल के चलते समर और डिंपी के बीच भी बहस होती है।

गिरती अनुपमा को अनुज देगा सहारा
अनुपमा को पंडित जी फूल लाने के लिए कहेंगे और जब अनुपमा इसके लिए उठेगी तो गिरने लगेगी, लेकिन अनुज उसे सहारा दे देगा। वहीं इस दौरान अनुपमा को लॉकेट, अनुज के कुर्ते के बटन में फंस जाएगा। ये देखकर माया तबीयत खराब होने का ड्रामा शुरू कर देगी इससे अनुज, अनुपमा से दूर हो जाएगा। माया कहेगी कि उनसे बहुत अनईजी फील हो रहा है। ऐसे में अनुज, अनुपमा से दूर फिर से माया के पास चला जाएगा। ये देखकर सभी दुखी हो जाएंगे।

काव्या, अनुपमा को संभालेगी
ये सब देखकर अनुपमा भी अंदर से टूट जाएगी और कमरे में अंदर आकर खुद को संभालने की कोशिश करती है, लेकिन उसके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। अनुपमा को संभालने के लिए काव्या आती है और कहती है- 'तुम्हें याद रखना है कि तुम्हें ठीक रहना है।' वहीं अनुपमा, काव्या की तारीफ करेगी और कहेगी कि मॉडलिंग की दुनिया तुम्हें रास आ गई है। लेकिन इस पर काव्या कहेगी कि मैंने कुछ दिन का ब्रेक लिया है और मैं पर्दे के पीछे काम करूंगी। वहीं काव्या बात बदलते हुए अनुपमा के अमेरिका जाने का जिक्र करेगी और खूब तारीफ करेगी।

पाखी निकालेगी डिंपी पर गुस्सा
पाखी, अनुज की हरकतों को देखकर रोने लगती है और उसकी भाभी उसे कंसोल करने की कोशिश करती है। तभी वहां पर डिंपी आ जाती है और पाखी पूरा गुस्सा उस पर निकाल देती है और कहती है कि तुम्हें खुशी मिल गई न अपने अनुज सर को बुलाने की। इस पर डिंपी कहती है कि मुझे नहीं पता था कि माया भी आएगी लेकिन पाखी उसे खूब खरी खोटी सुना देती है। 

आमने सामने होंगे अनुज और वनराज
इसके दूसरे ओर अनुज से वनराज बात करने आता है और दोनों के बीच गर्मा गरमी देखने को मिलती है। दोनों एक दूसरे को खूब डायलॉग्स मारेंगे। अनुज कहेगा कि जब उसको गुस्सा आता है तो उसका दिमाग भी गर्म हो जाता है। वहीं वनराज कहेगा कि मेरा गुस्सा भी तेज है। अनुज, वनराज से कहेगा कि दिल पर लोड मत लो, अभी भी दिल की बीमारी से लौटे हो।

लीला का काव्या को तपाक से जवाब
समर-डिंपी की शादी के बंधन की शुरुआत में होने वाली पूजा के लिए पंडित जी कहते हैं कि वर के माता-पिता एक साथ आएं। इस पर लीला तपाक से कहेगी, 'अनुपमा-वनराज आ जाओ और बैठो साथ में। 'लेकिन दोनों ही काफी मायूस दिखते हैं, ऐसे में लीला फिर से इस बात को दोहराती है, जिस पर काव्या कहती है- 'कौन से डिवोर्स कपल्स एक साथ बैठते हैं, मैंने तो नहीं देखा।' इस पर लीला कहेगी- तो आज देख ले। इसके बाद वनराज कहता है- 'अनुपमा अगर तुम कंफर्टेबल हो, तो ही हम साथ बैंठेंगे।'