'अनुपमा' के रोल में फिट बैठतीं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, ChatGPT के जवाब से कितना सहमत हैं आप?
Anupama Latest News: टीवी सीरियल अनुपमा में अगर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को लीड रोल प्ले करना होता, तो आपको क्या लगता है कि कौन सी एक्ट्रेस फिट बैठती? सुनिए AI प्लेटफॉर्म चैट जीपीटी का जवाब।

टीवी सीरियल 'अनुपमा' TRP के मामले में पिछले डेढ़ साल से पहले पायदान पर है। इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि फैंस ने सोशल मीडिया पर शो के नाम से ढेरों फैन पेज बना दिए हैं जिन पर शो के अपडेट से लेकर उससे जुड़ी खबरें और अपकमिंग ट्विस्ट शेयर किए जाते हैं। टीवी शो अनुपमा में रुपाली गांगुली लीड रोल प्ले करते हैं। उनका करियर लगभग ठंडे बस्ते में चला गया था जब उन्हें 'अनुपमा' का रोल मिला, अब वह घर-घर में पॉपुलर हो चुकी हैं और करोड़ों लोग उन्हें अनुपमा के नाम से ही जानते हैं। लेकिन अगर किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस को अनुपमा का रोल करना होता, तो कौन सी एक्ट्रेस इस किरदार में फिट बैठती? इस सवाल का जवाब दिया है AI (Automatic Intelligence) प्लेटफॉर्म ChatGPT ने।
अनुपमा के रोल में फिट होतीं ये एक्ट्रेसेज
ChatGPT से जब पूछा गया कि कौन सी बॉलीवुड एक्ट्रेस 'अनुपमा' का किरदार रुपाली गांगुली से बेहतर करती और उस रोल में फिट बैठती तो जवाब मिला, "यह कहना मुश्किल है कि अनुपमा के रोल में कौन सी एक्ट्रेस बेहतर होती क्योंकि हर एक्ट्रेस अपने किरदारों के लिए एक यूनिक नजरिया लेकर आती है। फिर भी अगर पूछा जाए तो कुछ संभावित एक्ट्रेसेज हैं जो रूपाली गांगुली से बेहतर अनुपमा का रोल कर सकती थीं, इनमें दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, कंगना रनौत, आलिया भट्ट और कृति सैनन शामिल हैं।"
क्यों ChatGPT ने दिए इन एक्ट्रेस के नाम?
क्या आप चैट जीपीटी के इस जवाब से सहमत हैं? क्योंकि प्लेटफॉर्म ने ज्यादातर उन्हीं एक्ट्रेसेज के नाम दिए हैं जिन्होंने या तो इंडस्ट्री में बतौर मंझी हुई अदाकारा खुद को साबित किया है, या फिर जो अपने लुक्स के हिसाब से 'अनुपमा' के किरदार में फिट बैठतीं। बता दें कि शो में रुपाली गांगुली एक मां का किरदार निभाती हैं। एक हाउसवाइफ जिसने परिवार की पाबंदियों और रूढ़िवादिता की बेड़ियों को तोड़कर खुले आकाश में उड़ना सीख लिया है। शो टीआरपी के मामले में लगातार बाकी के धारावाहिकों को बीट करता चला आ रहा है।
क्या चल रही है शो में इस वक्त कहानी?
शो की कहानी की बात करें तो लंबे वक्त के बाद आखिरकार वो सच सामने आ ही गया जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अनुज कपाड़िया ने न सिर्फ अपनी पत्नी अनुपमा के सामने बल्कि पूरे परिवार के सामने इस सच का खुलासा कर दिया है कि वह उस दिन क्यों अपनी पत्नी से मिलने नहीं आ सका था। दोनों के बीच चीजें ठीक हो गई हैं लेकिन अनुपमा को अब डांस क्लास के लिए अमेरिका जाना है और इधर हर कोई मौका ताड़कर बैठा है कि जैसे ही अनुपमा यहां से जाए, वैसे ही सब अपने-अपने उल्लू सीधे करने में लग जाएं।
