Anupama: काव्या को प्रेग्नेंट करके मॉडलिंग से रोकना चाहेगा वनराज, घटिया कोशिश का मिलेगा करारा जवाब
Anupama Today Full Episode: काव्या वनराज शाह से कहेगी कि उसे अच्छी तरह याद है कि उसने अनुपमा को अमेरिका जाने से रोकने के लिए कैसे प्रेग्नेंट कर दिया था। वनराज शाह का मुंह उतर जाएगा।

इस खबर को सुनें
टीवी शो 'अनुपमा' के आज बुधवार (25 जनवरी 2023) के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज शाह अपनी पत्नी काव्या को मॉडलिंग करने से रोकने के लिए बहुत ही घटिया चाल चलेगा। वनराज शाह अपनी पत्नी काव्या को प्रेग्नेंट करना चाहेगा ताकि वह मॉडलिंग में अपना करियर ना बना सके, लेकिन काव्या उसके नीच मंसूबों को समझ जाएगी और करारा जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद कर देगी।
वनराज ने की काव्या संग घटिया हरकत
काव्या वनराज शाह से कहेगी कि उसे अच्छी तरह याद है कि उसने अनुपमा को अमेरिका जाने से रोकने के लिए कैसे प्रेग्नेंट कर दिया था। वनराज शाह का मुंह उतर जाएगा। उसकी बोलती बंद हो जाएगी और तब वह अपने पति से कहेगी कि वह उसके रोकने से रुकने वाली नहीं है इसलिए बेहतर यही होगा कि वह इस तरह की कोशिशें बंद करे।
अनुपमा के पांस तले खिसकी जमीन
उधर अनुज कपाड़िया और अनुपमा के पांव तले जमीन खिसक जाएगी जब उन्हें आश्रम फोन करने पर पता चलेगा कि माया को फ्रॉड नहीं है, बल्कि सच में छोटी अनु की असली मां है। अनुपमा सपने में देखेगी कि कोई छोटी अनु को किडनैप करके ले जा रहे हैं। उसकी शॉक में नींद खुलेगी तो वह अनुज से अपनी तकलीफ साझा करेगी।
माया ने छोटी अनु को बताया सच
गुरुवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया और अनुपमा के सामने ही माया छोटी अनु को सारी हकीकत बता देगी। वह कपाड़िया हाउस आकर छोटी अनु से मिलेगी और उसे बता देगी कि अनुपमा नहीं बल्कि माया उसकी असली मां है। लेकिन क्या छोटी अनु माया के साथ चली जाएगी? या फिर वह अनुपमा-अनुज के साथ रहने का फैसला करेगी? यह जल्द ही पता चलेगा।