Anupama Spoiler: खुलेगा माया की दरिंदगी की राज, अनुज बताएगा उस दिन क्या हुआ?
Anupama Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा के सोमवार के एपिसोड के अंत में आप देखेंगे कि मंगलवार के एपिसोड का हिंट दिया गया है। अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) अपनी पत्नी अनुपमा को माया का सच बताएगा।

Anupama Upcoming Episode: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो Anupama के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया और अनुपमा को मिलने का एक और मौका मिलेगा। दोनों बाजार में शॉपिंग करने के दौरान एक दूसरे से टकरा जाएंगे। अनुपमा पूछेगी कि उस दिन अनुज क्या कहने की कोशिश कर रहा था जब माया बीच में आ गई? अनुज भी अनुपमा को सच बताने ही जा रहा होगा जब उसे माया की कही कुछ बातें याद आने लगेंगी और वह चुप हो जाएगा।
अनुज-अनुपमा में होगी नोकझोंक
अनुज कपाड़िया बात घुमा देगा और अनुपमा से कहेगा कि तुम अगर शाह हाउस जा रही हो तो मैं तुम्हें छोड़ देता हूं। अनुपमा तंजिया अंदाज में उससे कहेगी कि छोड़ तो चुके हैं और कितना छोड़ेंगे। अनुपमा जब वहां से जाने लगेगी तो अनुज कपाड़िया उसके पीछे-पीछे आएगा और उसे बाइक पर साथ बैठकर चलने के लिए कहेगा। अनुपमा कुछ देर नखरे करेगी लेकिन फिर मान जाएगी और दोनों बाइक पर साथ बैठकर निकल जाएंगे।
अनुज दिखाएगा हिम्मत और खुलेगा राज
अनुपमा और अनुज कपाड़िया को करीब आते हुए दिखाया जाएगा लेकिन अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ाते हुए मेकर्स ने स्पॉयलर में हिंट दिया है। शो के अंत में अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो दिखाया गया है जिसमें अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी को वो घटना बता रहा है जिसके चलते वो उस दिन उससे मिलने नहीं आ सका। स्क्रीन ब्लैक एंड व्हाइट हो जाती है और अनुज बताता है कि उस दिन वह उससे मिलने के लिए घर से निकला था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके चलते वह नहीं आ सका।
खुलेगी माया की ब्लैकमेलिंग की पोल
अनुज कपाड़िया बताएगा कि वह घर से निकला था लेकिन जब वह गाड़ी में था तब उसे एक फोन आया। हालांकि इसके आगे नहीं बताया गया है। माना जा रहा है कि माया ने अनुज को रोकने के लिए छोटी को टॉर्चर किया होगा या उसे नुकसान पहुंचाया होगा। क्योंकि माया जानती है कि अनुज कपाड़िया को रोकने का उसके पास बस यही एक तरीका है। लेकिन क्या वाकई यही बात थी या फिर मामला कुछ और ही है? यह जानने के लिए शो का मंगलवार का एपिसोड देखना होगा।