फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीAnupama Spoiler: अनुपमा की मां से क्या बात करेगा अनुज? कहानी में आने वाला है मेगाट्विस्ट

Anupama Spoiler: अनुपमा की मां से क्या बात करेगा अनुज? कहानी में आने वाला है मेगाट्विस्ट

Anupama Spoiler Alert: टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा की मां कांताबेन अपने दामाद अनुज कपाड़िया से मिलने माया के घर जा पहुंचेगी। जानिए कांता अनुज कपाडि़या से क्या बात करेगी?

Anupama Spoiler: अनुपमा की मां से क्या बात करेगा अनुज? कहानी में आने वाला है मेगाट्विस्ट
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 01 Apr 2023 12:38 PM
ऐप पर पढ़ें

टीवी शो 'अनुपमा' की कहानी इन दिनों एक बेहद दिलचस्प मोड़ से गुजर रही है। माया के छोटी को लेकर जाने के बाद अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा नाराज हो गया। अनुज कपाड़िया घर छोड़कर माया के पास जा पहुंचा है ताकि अपनी बेटी के साथ रह सके और वहीं अनुपमा भी दर-दर भटकती हुई अपनी मां कांता के पास पहुंच गई है।

माया के घर पहुंचेगी अनुपमा की मां
शनिवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कांताबेन को समर के जरिए यह पता लग जाएगा कि अनुज कपाड़िया माया के घर जा पहुंचा है। यह सुनते ही कांता का खून खौल उठेगा कि उसकी बेटी को सड़क पर छोड़कर अनुज कपाड़िया माया के पास रह रहा है। शो के स्पॉयलर वीडियो में दिखाया गया है कि कांता अब अपने सवालों का जवाब मांगने के लिए माया के घर जा पहुंचेगी।

कांताबेन के सामने गिड़गिड़ाएगा अनुज
यहां पर माया घर का दरवाजा खोलेगी जहां वो उसके ठीक पीछे अनुज कपाड़िया को खड़ा पाएगी। इधर अनुपमा यह सोच-सोचकर परेशान होती रहेगी कि उसकी मां ना जाने अनुज कपाड़िया से क्या बात करेगी और उधर अनुज कांताबेन के सामने रोता-गिड़गिड़ाता नजर आएगा। वह अनुपमा की मां से माफी मांगेगा, लेकिन फैन पेजों पर मौजूद थ्योरी आगे की कहानी में ट्विस्ट बता रही है।

सामने आएगा अनुपमा का अलग अवतार
दर्शकों के मुताबिक अनुज कपाड़िया अपनी बेटी छोटी के पास रहने का फैसला करेगा और यह सुनकर कांताबेन टूट जाएगी। वह जाकर अपनी बेटी अनुपमा को बताएगी कि अनुज कपाड़िया ने उससे क्या कुछ कहा। इसके बाद अनुपमा की आंखें खुलेगी और वह खुद को बदलने का फैसला करेगी। माना जा रहा है कि इसके बाद अनुपमा का बिलकुल अलग अवतार देखने को मिलेगा।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।