फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupama Spoiler Alert Upcoming Episodes Anuj Kapadia to Meet Anu in Samar Dimple Wedding Like This Entertainment News India

Anupama Spoiler: डिंपल की शादी में यूं मिलेंगे अनुज-अनुपमा, माया से लेकर गुरुकुल तक इन मुद्दों पर होगी बात

Anupama Spoiler Alert Upcoming Episode: टीवी शो अनुपमा के दर्शकों के लिए यह हफ्ता काफी दिलचस्प रहने वाला है। क्योंकि अमेरिका जाने से पहले अनुपमा अपने पति से डिंपल-समर की शादी में मिलेगी।

Anupama Spoiler: डिंपल की शादी में यूं मिलेंगे अनुज-अनुपमा, माया से लेकर गुरुकुल तक इन मुद्दों पर होगी बात
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 15 May 2023 08:33 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupama Spoiler Alert: टीवी शो 'अनुपमा' के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि गुरु मां मालती देवी सभी दिशानिर्देश बताकर अनुपमा से विदा लेंगी और एकैडमी से बाहर निकलकर अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। वह खुशी से झूम रही होगी तभी नकुल आकर उसे मालती देवी के बारे में कुछ बातें बताएगा। वह अनुपमा को बताएगा कि कैसे मालती देवी ने उस जैसे अनाथ बच्चे को पनाह दी और उसका जीवन बदल दिया। नकुल बताएगा कि गुरु मां वक्त की बहुत पाबंद हैं इसलिए वह समय से आ जाए।

समर की शादी में अनुज से मिलेगी अनुपमा
अनुपमा भी सभी बातें समझकर एकैडमी से चली आएगी। यहां से निकलकर वह शाह निवास पहुंचेगी और सबको बताएगी कि वह अगले डेढ़ महीने में अमेरिका जा रही है और अगले 3 साल तक वहीं रहेगी। अनुपमा के 15 मई के एपिसोड के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि इस हफ्ते दर्शकों को अनुज और अनुपमा की महीनों बाद पहली मुलाकात देखने को मिलेगी। दोनों कब और कहां एक दूसरे से मिलेंगे और दोनों के बीच क्या बातें होंगी? चलिए जानते हैं।

कैसी होगी अनुज-अनुपमा की पहली मुलाकात?
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुज कपाड़िया और अनुपमा तब एक दूसरे से टकराएंगे जब किसी वजह से अनुपमा के पैर की सैंडल निकल गई होगी। अनुपमा सैंडल उठाने ही वाली होगी कि अनुज कपाड़िया की एंट्री होगी और वह उसे अपने हाथों से सैंडल पहनाएगा। प्रोमो वीडियो में अनुज और अनुपमा को आमने सामने खड़े दिखाया गया है, लेकिन दोनों जब इतने वक्त बाद मिलेंगे तो दोनों के बीच क्या बातचीत होगी यह भी एक बड़ा सवाल है।

अनुज कपाड़िया बताएगा माया की करतूत
फैन थ्योरीज की मानें तो जब अनुज कपाड़िया और अनुपमा पहली बार मिलेंगे तो तमाम उन मुद्दों पर बात होगी जो गलतफहमी की वजह बनी हुई थीं। अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी अनुपमा को माया का सच बताएगा। सोशल मीडिया पर फैंस के मुताबिक वह बताएगा कि क्यों माया के पास वह रुका हुआ है और क्यों नहीं आ सका। मगर अनुपमा अब बदल चुकी है वह सीधे-सीधे अनुज को यह खबर बताकर चौंका देगी कि वह अगले 3 साल के लिए अमेरिका जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें