फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupama Spoiler Alert Upcoming Episode Major Drama to Happen in Samar Dimple Wedding Entertainment News India

Anupama Spoiler: समर की शादी में अनुपमा ने किया ये काम, कैंसिल हो सकता है टिकट टू अमेरिका

Anupama Upcoming Story: टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अब इस बात का पता चलेगा कि क्या अनु अमेरिका जा भी पाएगी या फिर बार भी रास्ते में कोई कांटा आ जाएगा। जानिए अपकमिंग एपिसोड का अपडेट।

Anupama Spoiler: समर की शादी में अनुपमा ने किया ये काम, कैंसिल हो सकता है टिकट टू अमेरिका
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 02 Jun 2023 09:27 AM
ऐप पर पढ़ें

Anupama Upcoming Episode Story: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के गुरुवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि समर और डिंपल की शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। उधर जहां कपाड़िया परिवार में सभी लोग मिलकर लड़के वालों के स्वागत की तैयारियां कर रहे हैं वहीं इधर शाह निवास में अनुपमा, वनराज, तोषू, किंजल, काव्या, लीला और हंसमुख शाह मिलकर दूल्हे राजा को तैयार कर रहे हैं। सभी समर को कुछ ना कुछ पहना रहे हैं और साथ में उसे शादी को लेकर कोई ना कोई एडवाइज दे रहे हैं। लेकिन तैयारियों के बीच अनुपमा ने कुछ ऐसा किया है जो अगले एपिसोड का प्लॉट हो सकता है।

अनुपमा ने शादी के दौरान किया ये काम
अनुपमा ने समर-डिंपल की शादी की तैयारियों के बीच मालती देवी को एक मैसेज किया कि आज उसके बेटे की शादी है और अगर गुरु मां उसके बेटे की शादी में आती हैं तो उसे बहुत अच्छा लगेगा। अनुपमा का गुरु मां को मैसेज करके यह बात कहना पहली बार नहीं है। इससे पहले भी वह कई बार गुरु मां से यह निवेदन कर चुकी है कि वह उसके बेटे की शादी में जरूर आएं। हालांकि गुरु मां ने अभी तक इस बात का कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि वो समर-डिंपल की शादी में जरूर आएंगी।

क्या समर की शादी में आएंगी गुरु मां?
लेकिन गुरु मां का शादी में आना अनुपमा के लिए अच्छा होगा या बुरा? क्योंकि रिकॉर्ड रहा है कि जब-जब शाह और कपाड़िया परिवार आमने-सामने हुए हैं तब-तब कुछ ना कुछ ड्रामा जरूर हुआ है। ऐसे में अगर गुरु मां डिंपल समर की शादी में आती हैं और कोई तमाशा होता है तो सिचुएशन बहुत अजीब हो जाएगी। साथ ही अगर ऐसा हुआ तो देखना होगा कि क्या उस आधार पर गुरु मां अनुपमा के अमेरिका जाने को लेकर कोई फैसला करती हैं या नहीं।

अनुपमा अमेरिका जाएगी या नहीं?
बता दें कि फैन थ्योरीज के मुताबिक अनुपमा का अमेरिका जाना मुश्किल ही होगा, क्योंकि अगर वो अमेरिका जाती है तो यहां पर उसके दोनों परिवार पीछे छूट जाएंगे और फिर कहानी आगे बढ़ना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में 2 बातें हो सकती हैं। पहली तो यह कि अनुपमा अमेरिका जाए ही नहीं, और दूसरी यह कि अनुपमा अमेरिका जाए लेकिन वहां जाकर नए रिश्ते बनाए। लेकिन ऐसे में शो के इन सभी कलाकारों को जाना होगा।