'अनुपमा' की बुराई करके बुरे फंसे पारस कलनावत, किंजल-तोषू के बाद अब नकुल ने भी घेरा
Anupama News Update: टीवी शो अनुपमा के सेट पर माहौल बहुत टॉक्सिक है यह बोलकर ऐसा लगता है कि पारस कलनावत खुद ही फंस गए हैं, क्योंकि अब एक्टर अमन माहेश्वरी ने भी उनकी इस बात को खारिज किया है।

टीवी सीरियल 'अनुपमा' में समर का किरदार निभा चुके एक्टर पारस कलनावत का अचानक शो छोड़ना दर्शकों को बहुत शॉकिंग लगा था, कुछ ही वक्त बाद समर ने अपने इंटरव्यूज में सेट पर खराब माहौल और पॉलिटिक्स को उनके शो से हटाए जाने का कारण बताया। तब से लेकर अभी तक तमाम एक्टर्स इस बात को खारिज कर चुके हैं और अब 'अनुपमा' में नए जुड़े एक्टर अमन माहेश्वरी ने सेट पर होने वाली पॉलिटिक्स और खराब माहौल की बात को खारिज किया है।
निधि और आशीष के बाद अब क्या बोले अमन?
शो में किंजल का रोल प्ले करने वाली एक्ट्रेस निधि शाह और तोषू का रोल प्ले करने वाले एक्टर आशीष मेहरोत्रा के बाद अब अमन माहेश्वरी ने भी पारस की बातों को खारिज किया है। शो में नकुल का रोल प्ले कर रहे एक्टर अमन ने कहा, "चीजों को लेकर अपना नजरिया बनाने की लोगों को पूरी आजादी है, लेकिन मैं सेट पर माहौल को लेकर कही गई पारस की बात से सहमत नहीं हूं। प्रोडक्शन टीम बहुत स्वीट है और सेट का माहौल भी बहुत हेल्दी है।"
अमन बोले बहुत एक्टिव है शो की क्रिएटिव टीम
अमन माहेश्वरी ने कहा, "मैं पहली बार शो की क्रिएटिव टीम के साथ टच में आया हूं और किसी भी दूसरे शो के मुकाबले वो आपकी किसी भी जिज्ञासा पर प्रतिक्रिया देने के मामले में बहुत एक्टिव हैं। बाकी जगहों पर तो वो आपको गंभीरता से लेते ही नहीं हैं, जब तक कि आप शो के लीड एक्टर नहीं हैं।" अमन ने रुपाली गांगुली (अनुपमा) और अपरा मेहता (गुरु मां मालती देवी) के साथ अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया।
बताया कैसा है 'अनुपमा' और 'गुरु मां' का बर्ताव
Meet: Badlegi Duniya Ki Reet और Bade Achhe Lagte Hain 2 में काम कर चुके एक्टर ने कहा, "मेरा तजुर्बा उनके साथ बहुत अच्छा रहा। रुपाली मैम उन कुछ सबसे शानदार कलाकारों में से हैं जिनसे मैं मिला हूं। उन्हें अपना सीन करते हुए देखना मेरे लिए बहुत सीखने लायक होता है। अपने इंट्रोडक्शन सीन को लेकर मैं बहुत आश्वस्त नहीं था लेकिन उन्होंने मुझे गाइड किया कि इन सीन्स को किस तरह करना है। अपरा मैम तो मेरी फेवरिट एक्टर हैं। वो बहुत क्यूट है और गजब की कलाकार हैं। हालांकि मैं इस परिवार में नया हूं लेकिन सेट पर माहौल बहुत पॉजिटिव है। समझना होगा कि इस शो ने हर किसी को बहुत कुछ दिया है।"
