Anupama 29 March: माया के घर जाकर खुश है अनुज, छोटी के इस सवाल पर हुई बोलती बंद
Anupama 29 March Full Written Episode: टीवी शो अनुपमा के 29 मार्च के एपिसोड में आप देखेंगे कि लीला फिर एक बार शाह निवास लौट आएगी और उसे पता चलेगा कि अनुज और अनुपमा घर छोड़कर कहीं चले गए हैं।
टीवी शो 'अनुपमा' के 29 मार्च के एपिसोड में आप देखेंगे कि भटकते-भटकते अनुपमा अपनी मां के घर जा पहुंचेगी और अनुज कपाड़िया माया के घर पर। अनुज को ऐसी हालत में देखकर माया परेशान हो जाएगी। माया उसे अपने घर लाएगी और उसका अच्छे से ख्याल रखेगी। माया बार-बार अनुज से बात करने की कोशिश करेगी लेकिन वह उसके एक भी सवाल का जवाब नहीं देगा।
छोटी के सवाल पर निशब्द होगा अनुज
इसी बीच रूम में छोटी अनु की एंट्री होगी और अनुज कपाड़िया खुशी से चहक उठेगा। छोटी भी अनुज को देखकर खुश हो जाएगी। लेकिन फिर छोटी अपने पिता से एक ऐसा सवाल करेगी जिसका जवाब अनुज के पास नहीं होगा। छोटी अनुज से पूछेगी कि पापा मम्मी कहां है? आप मम्मी को अपने साथ क्यों नहीं लाए? छोटी अनुज से पूछेगी कि मम्मी ठीक तो है ना? अनुज की ये सवाल सुनकर बोलती बंद हो जाएगी।
अनुपमा की मां को आएगा अनुज पर गुस्सा
उधर अनुपमा अपनी मां की गोद में सिर रखकर खूब रोएगी। अनुपमा की मां अपनी बेटी को इस हालत में देखकर अनुज कपाड़िया पर बहुत गुस्सा करेगी। वह खुद को भी कोसेगी कि उसने अपनी बेटी को ऐसा बनाया। अनुपमा की मां अपने बेटे से कहेगी कि वह बापूजी को फोन करे। वह कहेगी कि क्या इसी दिन के लिए उसने अपनी बेटी उन्हें सौंपी थी।
शाह परिवार में लौट आएगी लीला बा
उधर शाह परिवार में लीला लौट आएगी। उसे इस बारे में कोई अंदाजा नहीं है कि अनुज और अनुपमा के बीच क्या हुआ है। जब काव्या लीला को सब बताएगी तो उसके होश उड़ जाएंगे। वह सोचने लगेगी कि आखिर अब क्या किया जा सकता है। वहीं वनराज घरवालों को बता देगा कि वह अनुपमा से मिलकर आया है, और उसे पता है कि वह पूरी तरह ठीक है।