फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News Entertainment TvAnupama 26 March Today Full Episode Written Update Pakhi and Barkha Fight Entertainment News India

Anupama 26 March Episode: बरखा ने किया अनुपमा के केबिन पर कब्जा, पाखी-अधिक को बनाया गेम प्लान का हिस्सा

Anupama Episode 26 March: अनुपमा और अनुज के घर से जाते ही बरखा फॉर्म में आ गई है। बजाए अपने देवर को ढूंढने के उसने तुरंत ही अनुपमा को दोष देना शुरू कर दिया और उसके जाते ही प्रॉपर्टी पर हक जताने लगी।

Anupama 26 March Episode: बरखा ने किया अनुपमा के केबिन पर कब्जा, पाखी-अधिक को बनाया गेम प्लान का हिस्सा
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSun, 26 Mar 2023 09:42 AM
ऐप पर पढ़ें

टीवी शो 'अनुपमा' का रविवार का एपिसोड काफी जोरदार रहने वाला है। प्रॉपर्टी और पावर की भूखी बरखा को अनुज और अनुपमा के जाने के बाद फौरन पैंतरा बदलेगी और ऑफिस फोन करके अनुपमा का केबिन खाली करने को कहेगी। बरखा ऑफिस के स्टाफ से फोन पर कहेगी कि अब से वह अनुपमा के केबिन में बैठेगी। यह बात पाखी सुन लेगी और भड़क जाएगी। वह बरखा से कहेगी कि यहां उसकी मां और बडी मिसिंग हैं और उसे प्रॉपर्टी और बिजनेस की पड़ी है?

पाखी और बरखा में होगा जोरदार झगड़ा
पाखी बरखा को खरी खोटी सुनाते हुए कहेगी कि उसकी मां को गए एक दिन भी नहीं हुआ और उसके अपने असली रंग दिखाना शुरू कर दिया। पाखी अपनी सास से कहेगी कि इस वक्त उसकी मां को ढूंढने की बजाए वह ऐसी चीजों पर ध्यान दे रही है। जवाब में बरखा उल्टा अधिक को भी अपने साथ बिजनेस में लेने की बात कह देगी। वह पाखी-अधिक से कहेगी कि वो अब से कपाड़िया हाउस में ही रहें।

सड़कों पर भटक रहे अनुज और अनुपमा
पाखी अपने पति को याद दिलाएगी कि कैसे अपने आत्म सम्मान के लिए उन्होंने अलग रहने का फैसला किया था। अधिक को खामोश खड़ा देखकर पाखी और भी दुखी हो जाएगी। उधर धीरज और देविका सड़कों पर लगातार अनुज और अनुपमा को तलाश करते रहेंगे। इस खोज में समर और डिंपी भी उनके साथ हो जाएंगे, लेकिन टीवी का ये फेवरिट कपल किसी को नहीं मिलेगा।

फिर अनु को पाना चाहता है वनराज शाह
शाह निवास में वनराज शाह अपनी ही खुशी में मस्त है। उसकी तो बस यही तमन्ना है कि अब बस काव्या भी अनिरुद्ध के पास चली जाए ताकि वह फिर से अनुपमा पर डोरे डालकर उसे शाह निवास में वापस ले आए। वनराज शाह चाहता है कि अनुपमा फिर से उसके घर को संभाले। हालांकि उसे अभी इस बात का अंदाजा नहीं है कि अनुज कपाड़िया के साथ-साथ अनुपमा भी घर छोड़ गई है।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।