Anupama 26 April: कांताबेन देगी अनुपमा को मूव ऑन करने की सलाह, सातवें आसमान पर बरखा-माया की खुशी
Anupama Aaj ka Episode: टीवी शो अनुपमा के 26 अप्रैल के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया के ऑफिस से चले जाने के बाद बरखा की खुशी का ठिकाना नहीं है। उसे ऐसा लग रहा है कि यह बाजी उसने जीत ली है।
Anupama Upcoming Episode Story: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी शो 'अनुपमा' में अनुज कपाड़िया के चले जाने के बाद बरखा की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह मुंबई में माया को फोन करके बताएगी कि कैसे उसने आखिरी दम तक कोशिश की और अनुज-अनुपमा को मिलने नहीं दिया। बरखा बताएगी कि कैसे उसने और माया ने आखिर बॉल पर यह मैच जीता है। बरखा कहेगी कि उसने अनुज कपाड़िया को इतना गिल्ट फील कराया कि वह अनुपमा से मिलने की हिम्मत ही नहीं जुटा पाया और भाग खड़ा हुआ।
बरखा-माया सातवें आसमान पर
माया ये सारी बातें सुनकर बहुत खुश होगी। इसके बाद बरखा उसे कहेगी कि उसने अपना काम पूरा कर दिया है, अब बारी माया की है। बरखा कहेगी कि उसने अनुज को यहां से भगा दिया है, लेकिन अब माया को उसे अपने मायाजाल में फंसाना है ताकि वह कभी भी लौटकर अहमदाबाद ना आ सके। उधर शाह निवास में पाखी और डिंपल में फिर तू-तू मैं-मैं होगी। डिंपल को बरखा का गुणगान करते देखकर पाखी उसे आगाह करेगी कि बरखा कब पलटी मार जाएगी तुम्हें पता भी नहीं चलेगा, अभी तो तुम उसका गुणगान कर रही हो।
अब एक नहीं, शो में 3-3 अनुपमा
शाह निवास में सिचुएशन बिगड़ती देखकर किंजल आवाज उठाएगी और वनराज शाह से लेकर पाखी और डिंपल तक सभी को शांत कराएगी। किंजल को बिलकुल अनुपमा वाले अवतार में दिखाया गया है, वहीं कपाड़िया हाउस में पाखी भी बिलकुल अनुपमा की तरह बर्ताव करती नजर आएगी। वह बरखा और अधिक को मुंहतोड़ जवाब देगी और उन्हें समझाएगी कि उन्हें अनुज-अनुपमा की गैरमौजूदगी में ज्यादा उड़ने की जरूरत नहीं है।
कांताबेन ने दी मूव ऑन करने की राय
इधर कांताबेन के घर में कुछ ऐसा होगा जिसकी उम्मीद शायद किसी ने नहीं की थी। कांताबेन अपनी बेटी को परेशान देखकर उसे समझाएगी कि अगर उसके कदम बढ़ाने पर भी अनुज बार-बार अपने कदम पीछे खींच ले रहा है तो उसे समझने की जरूरत है। कांताबेन अपनी बेटी को मूव ऑन करने और आगे बढ़ जाने की सलाह देगी, लेकिन अनुपमा अपनी मां को बताएगी कि उसका प्रेम कोई मील का पत्थर नहीं है जिस तक पहुंचकर उससे आगे बढ़ जाया जाए।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।