फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीAnupama 25th March: अनुज के बाद अब अनुपमा ने छोड़ा घर, पाखी-अधिक संभालेंगे कपाड़िया एंपायर

Anupama 25th March: अनुज के बाद अब अनुपमा ने छोड़ा घर, पाखी-अधिक संभालेंगे कपाड़िया एंपायर

Anupama 25th March Episode: अनुज कपाड़िया (Anuj Kapadia) के बाद अब अनुपमा भी छोड़ेगी घर। अनुज की भाभी बरखा कपाड़िया एंपायर पर नजरें गढ़ाए बैठी है, पाखी और अधिक आगे बढ़कर संभालेंगे सिचुएशन।

Anupama 25th March: अनुज के बाद अब अनुपमा ने छोड़ा घर, पाखी-अधिक संभालेंगे कपाड़िया एंपायर
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 25 Mar 2023 11:09 AM
ऐप पर पढ़ें

'अनुपमा' की कहानी अब माया और छोटी वाले ट्रैक से हटकर एक ऐसे मोड़ पर आ पहुंची है जहां अनुज और अनुपमा की जोड़ी लगभग टूटने की कगार पर है। छोटी के चली जाने के बाद अनुज इसका दोषी अनुपमा को मानता है और वह उससे अलग होने की जिद पर अड़ गया। शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अनुज को रोकने की पूरी कोशिश करेगी लेकिन अनुज कपाड़िया घर छोड़कर चला जाएगा।

शाह परिवार में मचेगा हड़कंप
घरवालों के समझाने पर भी वह नहीं समझेगा। अनुज कपाड़िया के जाते ही अनुपमा निढाल होकर गिर पड़ेगी और घरवाले उसे संभालेंगे। अनुज कपाड़िया के घर छोड़कर जाने की खबर सुनते ही शाह परिवार में हड़कंप मच जाएगा, लेकिन वनराज शाह के चेहरे पर मुस्कान खिल जाएगी। वनराज शाह को अनुज के जाने में अब अनुपमा के करीब आने का एक और मौका नजर आ रहा है।

बरखा से सीधी टक्कर लेगी पाखी
उधर अनुज के जाते ही बरखा को कपाड़िया एंपायर पर राज करने का एक और मौका मिल गया है। वह गिद्ध की तरह नजरें गढ़ाए बैठी है और फोन पर जब वह किसी को बता रही होगी कि अनुज के जाने के बाद अब मैं और अनुज कपाड़िया एंपायर संभालेंगे, तभी पाखी उसके कान से फोन छीन लेगी। ऐसा लगता है कि अब अनुज और अनुपमा की गैरमौजूदगी में पाखी और अधिक यह बिजनेस संभालेंगे।

घर छोड़कर चली जाएगी अनुपमा
अनुज कपाड़िया जब सड़क किनारे कहीं बैठा होगा तब धीरज उसे समझाने की कोशिश करेगा। धीरज अनुज कपाड़िया से कहेगा, "ऐसे गुस्से का क्या फायदा जिससे परेशानियां बढें, वहां भाभी रोई जा रही हैं और यहां पर तू। तुझे भी अच्छी तरह पता है कि तुम दोनों एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते अनुज।" उधर अनुज के बाद अनुपमा भी कपाड़िया हाउस से चली जाएगी और सब मिलकर उन्हें तलाश करते रहेंगे।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।