फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAnupama 1 June 2023 Full Episode Written Update Anuj Kapadia to Slam Barkha Maya and Vanraj Shah Entertainment News India

Anupama 1 June: बरखा ने वनराज शाह पर डाली आफत, अनुज के गुस्से का शिकार बनेंगे तीनों चालबाज

Anupama Today Episode Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के गुरुवार के एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा होने वाला है। बरखा अपने बड़बोलेपन के चक्कर में पकड़ी गई, अब धीरे-धीरे सबकी कलई खुलेगी।

Anupama 1 June: बरखा ने वनराज शाह पर डाली आफत, अनुज के गुस्से का शिकार बनेंगे तीनों चालबाज
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 01 Jun 2023 12:09 PM
ऐप पर पढ़ें

Anupama Today Episode Written Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' के गुरुवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज कपाड़िया अपनी भाभी की क्लास लगाएगा। वह बरखा से पूछेगा कि अगर उसे पता था कि वह उस दिन क्यों अनुपमा से मिलने नहीं आ सका, तो क्यों उसने यह बात अनु को और बाकी लोगों को नहीं बताई? बरखा बुरी तरह घबरा जाएगी। वह समझ नहीं पाएगी कि कैसे सिचुएशन को हैंडल करे और फिर हड़बड़ाहट में वह वनराज शाह का नाम ले देगी।

वनराज शाह पर आफत डालेगी बरखा
बरखा कहेगी कि वनराज शाह को भी यह बात पता थी, उसने भी तो किसी को नहीं बताया था। इस बीच माया अपनी खैर मनाएगी कि किसी ने उसका नाम नहीं लिया कि वह वनराज शाह और बरखा के साथ मिली हुई थी। अनुज कपाड़िया बरखा, वनराज शाह और माया तीनों की जमकर क्लास लगाएगा। साथ ही वह परिवार के सामने यह सच भी रिवील कर देगा कि वह क्यों उस दिन अनुपमा से मिलने नहीं आ सका था। सच सुनकर वहां खड़े सभी लोग हैरान रह जाएंगे।

अनुज के गुस्से का शिकार होंगे माया-बरखा
अनुज कपाड़िया के यह पूछने पर कि बरखा और वनराज शाह ने क्यों यह सच अनुपमा और बाकी लोगों से छिपाया और उन्हें यह सच कैसे पता चला, बरखा और वनराज शाह दोनों अलग-अलग पैतरे खेलेंगे। जहां बरखा यह कह देगी कि वनराज शाह को भी सच पता था वहीं वनराज शाह यह कह देगा कि अगर वह अनुपमा को सच बताता भी तो भी वह उसकी बात नहीं मानती, क्योंकि वह तो सिर्फ अपने पति अनुज कपाड़िया की कही बात पर ही भरोसा करती है।

माया को सबके सामने लताड़ेगा अनुज
बरखा और वनराज शाह के अलावा माया भी अनुज कपाड़िया से डांट खाएगी। वह अनुज कपाड़िया से कहेगी कि वैसी भी यह (अनुपमा) अमेरिका जा रही है, तो ऐसा रिश्ता चलाकर क्या फायदा जिसमें दोनों साथ ही ना हों, इससे तो अच्छा है कि इस औरत को तलाक दे दीजिए। माया की यह बात सुनकर अनुज कपाड़िया का पारा चढ़ जाएगा और वह अनुपमा को जमकर लताड़ेगा। इस सबके बात मामला शांत होगा और सभी मिलकर समर-डिंपल की शादी की तैयारियां शुरू कर देंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें