फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन टीवीAnupama 1 April: अनुपमा से माफी मांगने पहुंचा पूरा शाह परिवार, लीला ने रख दिया ये अजीब प्रस्ताव

Anupama 1 April: अनुपमा से माफी मांगने पहुंचा पूरा शाह परिवार, लीला ने रख दिया ये अजीब प्रस्ताव

Anupama Today Episode: टीवी शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरा शाह परिवार माफी मांगने के लिए अनु की मां के घर जा पहुंचेगा। यहां पर लीला एक अजीब ऑफर अनुपमा के सामने रखेगी।

Anupama 1 April: अनुपमा से माफी मांगने पहुंचा पूरा शाह परिवार, लीला ने रख दिया ये अजीब प्रस्ताव
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीSat, 01 Apr 2023 11:42 AM
ऐप पर पढ़ें

टीवी शो 'अनुपमा' के शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि पूरा शाह परिवार माफी मांगने के लिए अनुपमा के घर जा पहुंचेगा। यहां पर अनुपमा की मां सभी लोगों को एक साथ देखकर हैरान रह जाएगी। अनुपमा वहां पर बापूजी को देखकर सीधे उनके गले लग जाएगी। एक-एक करके सभी लोग अनुपमा से उसकी लाइफ में इंटरफियर करने के लिए माफी मांगेंगे। लीला भी पुरानी बातों के लिए अनुपमा से माफी मांगेगी।

लीला देगी अनुपमा को ये अजीब ऑफर
लीला अनुपमा से माफी मांगने के साथ ही साथ उसे वापस शाह परिवार में आने का ऑफर भी दे देगी। लीला को अनुपमा से यह बात कहते देखकर अनु की मां भड़क जाएगी जिसके बाद लीला फौरन बैकफुट पर आती दिखाई पड़ेगी। अनुपमा भी कहीं न कहीं लीला और वनराज शाह के इरादे समझ जाएगी कि वे चाहते हैं कि अनुपमा वापस शाह परिवार चली आए।

अनुज के पास रहकर खुश होगी अनुपमा
अनुपमा को शाह परिवार के सभी लोग कुछ न कुछ गिफ्ट देंगे। उधर अनुज कपाड़िया को शायरी करते देखकर माया खुश होती रहेगी। माया को लगेगा कि अनुज कपाड़िया उसके पास रुक जाएगा। हालांकि अनुज अभी भी अनुपमा के ख्यालों में खोया हुआ है। अनुपमा अपनी मां के साथ जब मंदिर जाएगी तो वहां पर मोहल्ले की सभी औरतें उसका मजाक बनाएंगी और तब उसकी मां उसे डिफेंड करेगी।

मोहल्ले की औरतों को लताड़ेगी अनु की मां
अनुपमा की मां सभी को याद दिलाएगी कि कैसे उनके घरों में भी इस तरह की हजार समस्याएं होंगी लेकिन वो खुश हैं कि उनकी बेटी परेशान है। अनुपमा की मां मोहल्ले की औरतों से कहेगी कि वो कहने को तो नवरात्रि में मां की आराधना करती हैं लेकिन असल जिंदगी में एक मां को अपमानित करती हैं और उसका दिल दुखाती हैं।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।