Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnkita Lokhande Shares Pavitra Rishta Set Video to be Demolished Where the Love Story with Sushant Singh Rajput Begin - Entertainment News India
Pavitra Rishta: तोड़ा जा रहा है 'पवित्र रिश्ता' का सेट, अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो

Pavitra Rishta: तोड़ा जा रहा है 'पवित्र रिश्ता' का सेट, अंकिता लोखंडे ने शेयर किया वीडियो

संक्षेप: Pavitra Rishta Shooting Set: अंकिता लोखंडे ने इस वीडियो को शेयर कतरे हुए अपने फैंस को बताया है कि उनके और सुशांत के टीवी शो पवित्र रिश्ता की शूटिंग जिस सेट पर हुई थी उसे अब तोड़ा जा रहा है।

Sat, 16 July 2022 01:00 PMPuneet Parashar लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

'पवित्र रिश्ता' वो टीवी शो है जो हमेशा ही दर्शकों के दिलों के बेहद करीब रहा है। इसी शो की शूटिंग के दौरान अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की लव स्टोरी शुरू हुई और इसी शो से अंकिता-सुशांत को वो फेम मिला जिसके बाद उन्होंने आसमान छुआ। पवित्र रिश्ता में अर्चना देशमुख का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर शो के सेट का वीडियो शेयर किया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तोड़ा जा रहा है 'पवित्र रिश्ता' का शूटिंग सेट
अंकिता लोखंडे ने इस वीडियो को शेयर कतरे हुए अपने फैंस को बताया है कि उनके और सुशांत के टीवी शो पवित्र रिश्ता की शूटिंग जिस सेट पर हुई थी उसे अब तोड़ा जा रहा है। जिस वीडियो को अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रीशेयर किया है उसे ऑरिजलनी मृणालिनी त्यागी ने शेयर किया है जो कि अंकिता की अच्छई दोस्त हैं। मृणालिनी त्यागी ने पवित्र रिश्ता में तेजस्विनी का रोल प्ले किया था।

कैप्शन में लिखा- यही वो जगह है जहां....
वीडियो में मृणालिनी खुद शूटिंग सेट पर मौजूद हैं और मेकअप रूम से लेकर चॉल एरिया तक हर जगह के सीन शूट होने वाली जगहें दिखा रही हैं। एक वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- चॉल.. यही वो जगह है। दूसरे वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ये सारा सेट टूटने वाला है। अंकिता लोखंडे भी इन वीडियो के साथ अपनी यादों को ताजा करती दिखीं। फैंस ने भी इन वीडियोज को रीशेयर किया है।

सेट नहीं दर्शकों का दिल भी टूट रहा
बता दें कि इस सेट को तोड़कर अब यहीं पर किसी दूसरे शो के लिए सेट तैयार किया जाएगा। पवित्र रिश्ता दर्शकों के लिए बहुत ज्यादा यादगार शो रहा है जिसमें सुशांत सिंह राजपूत मानव का रोल प्ले किया करते थे। ये शो साल 2009 में शुरू हुआ था और 2014 तक दर्शकों का मनोरंजन करता रहा। अब शो का सेट टूटने से दर्शकों का दिल भी टूट गया है।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।