फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Tvankita lokhande and vicky jain to take 200 outfits approx for the show actress to change 3 outfits in a day Entertainment News India

Bigg Boss 17 : हिना खान का रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए अंकिता लोखंडे की खास तैयारी, करने वाली हैं ये कारनामा

अंकिता लोखंडे अब बिग बॉस 17 में आने वाली हैं। इस शो में वह अकेले नहीं बल्कि पति विकी जैन के साथ आएंगी। अंकिता ने शो के लिए खास तैयारी की है और इसके बारे में जानकर फैंस भी हैरान हो जाएंगे।

Bigg Boss 17 : हिना खान का रिकॉर्ड ब्रेक करने के लिए अंकिता लोखंडे की खास तैयारी, करने वाली हैं ये कारनामा
Sushmeeta Semwalटीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 10:34 AM
ऐप पर पढ़ें

बिग बॉस 17 अगले महीने से शुरू होने वाला है और फैंस इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि फैंस के साथ-साथ सेलेब्स जो बतौर कंटेस्टेंट्स बनकर आने वाले हैं वे भी शो में आने के लिए बेताब हैं। इस बार शो का कन्सेप्ट कपल्स और सिंगल वाला है मतलब कि कुछ पॉपुलर कपल्स और कुछ सेलेब्स अकेले शो में आएंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पति विकी जैन के साथ इस शो में बतौर कंटेस्टेंट बनकर आने वाली हैं। फैंस अब इन दोनों की पर्सनैलिटी को रियल में और करीब से जान पाएंगे। 

अंकिता-विकी की तैयारी
ऐसी खबरें आ रही हैं कि अंकिता और विकी शो में अच्छे दिखने के लिए बहुत मेहनत कर रहे हैं। इतना ही नहीं वे अपना एक स्टाइलिश अवतार फैंस को दिखाने वाले हैं और इसके लिए वे कई स्टोर्स और ब्रांड्स के चक्कर लगा रहे है। उन्होंने 200 आउटफइट्स खरीद लिए है और ऐसा प्लान कर रहे हैं कि कपड़े बार-बार रिपीट ना करना पड़ें। ऐसा भी कहा जा रहा है कि अंकिता ने डिसाइड किया है कि वह एक दिन में 3 बार कपड़े बदलेंगी और विकी 2 बार। 

बता दें कि इससे पहले बिग बॉस 11 के दौरान जब हिना खान आई थीं तब उनके स्टाइल ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया था। यहां तक की सलमान खान तक ने कह दिया था कि हिना ने शो में अपना कोई भी आउटफिट कभी रिपीट नहीं किया।

कब आएगा शो
हाल ही में शो का प्रोमो रिलीज हुआ था जिसमें सलमान खान ने शो की रिलीज डेट अनाउंस की थी। उन्होंने बताया था कि 15 अक्टूबर को शो सोमवार से शुक्रवार 10 बजे आएगा और शनिवार-रविवार को 9 बजे। सलमान ने यह भी बताया कि इस बार ऐसे कंटेस्टेंट्स शो में आएंगे जो खूब धमाके करेंगे। बता दें कि इससे पहले बिग बॉस ओटीटी 2 आया था और इसे काफी पसंद किया गया था। शो के हर कंटेस्टेंट ने खूब धमाल मचाया था तो उसके कम्पैरिजन में अब इस सीजन से फैंस को बहुत एक्सपैक्टेशन हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें