KBC 15 : शो को मिला पहला करोड़पति, क्या 7 करोड़ जीतकर कंटेस्टेंट तोड़ेगा 9 साल पुराना ये रिकॉर्ड
अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का इन दिनों 15वां सीजन टीवी पर आ रहा है। इस सीजन का पहला करोड़पति जल्द ही दर्शकों को मिलने वाला है। लेकिन इसके आगे जो होगा वो दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा देगा।

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 को होस्ट कर रहे हैं। इस शो के हर सीजन को काफी पसंद किया जाता है। हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट करोड़पति बनता है, लेकिन लगता है कि इस बार एक कंटेस्टेंट ना सिर्फ 1 करोड़ रुपये जीतेगा बल्कि हो सकता है कि वह 7 करोड़ भी जीत जाए। दरअसल, शो का नया प्रोमो सामने आया है और इस प्रोमो को देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है।
क्या है प्रोमो में
प्रोमो में आप देखेंगे कि बिग बी खड़े होते हैं और कहते हैं कि इतने सालों में ज्ञान के इस मंच से मैंने कितने ही लोगों को करोड़पति बनते हुए देखा है। लेकिन हर बार उस एक सवाल पर सिर्फ कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि हमारी और पूरे देश की धड़कन थम सी जाती है और वो है 7 करोड़ का सवाल। इसके बाद बिग बी बोलते हैं 16वां प्रश्न 7 करोड़ रुपये। फिर कंटेस्टेंट को दिखाया जाता है जो घबराहट में पानी पीते हैं।
कब आएगा ये एपिसोड
इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर पूछे जाते हैं कई सवाल पर हर बार पूरे देश की नजरें और दिल की धड़कनें रुक जाती हैं 7 करोड़ के सवाल पर। देखिए कौन बनेगा करोड़पति 4-5 सितंबर, सोमवार-मंगलवार रात को 9बजे।'
बिग बी का फैंस को मैसेज
बिग बी ने बुधवार को सभी दर्शकों को शो के लिए धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा, 'मैं सेट पर रोज चमत्कार देखता हूं। जैसे ही मैं सेट पर आता हूं और सीट पर बैठता हूं तो मैं सबके हंसते हुए चेहरे देखता हूं। मैं उनकी तालियां सुनता हूं और उनकी एक्साइटमेंट और खुशी को महसूस करता हूं। विश्वास करो, हर ताली मेरी जिंदगी में एक और सांस ले आती है। सिर्फ यहां मौजूद दर्शक ही नहीं बल्कि टीवी के दर्शक भी मेरे लिए सब कुछ हैं। मुझे आप सबका होना महसूस होता है और ऐसा कोई भी मोमेंट नहीं होता जब आप लोग मेरे साथ नहीं होते हो।
