फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment TvAmitabh Bachchan said in Kaun Banega Crorepati 15 that he has cleaned utensils several times and cleaned the bathroom sink

KBC 15: केबीसी कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से पूछा- बर्तन धोए हैं? इस जवाब से बिग बी ने किया सबको हैरान

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन से टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 में पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी बर्तन धोए हैं? बिग बी के जवाब ने सभी को हैरान कर दिया और दिल जीत लिया।

KBC 15: केबीसी कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से पूछा- बर्तन धोए हैं? इस जवाब से बिग बी ने किया सबको हैरान
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईThu, 16 Nov 2023 11:08 AM
ऐप पर पढ़ें

Kaun Banega Crorepati 15: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन एक ओर जहां बड़े पर्दे पर अपना दम दिखाते हैं तो दूसरी ओर छोटे पर्दे पर भी खूब एक्टिव रहते हैं। अमिताभ इन दिनों सोनी टीवी पर 'कौन बनेगा करोड़पति 15' होस्ट कर रहे हैं और दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। एक ओर जहां इस शो से लोगों को पैसा जीतने का मौका मिलता है तो दूसरी ओर नॉलेज भी। इसके साथ ही साथ बिग बी, अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर भी बात करते दिखते हैं। ऐसे में अब अमिताभ ने बताया है कि वो कई बार घर पर सिर्फ बर्तन ही नहीं बल्कि बाथरूम का सिंक भी साफ कर चुके हैं।

अमिताभ ने धोए बर्तन
केबीसी के एपिसोड में हॉट सीट पर हर्ष शाह बैठे और अमिताभ से उनके बिजनेस के बारे में बात करते दिखे। इस दौरान हर्ष ने अमिताभ से पूछा कि क्या कभी उन्होंने बर्तन धोए हैं? इस पर अमिताभ ने कहा, 'हां कई बार बर्तन साफ किए हैं, किचन का चिमनी साफ किया है... बाथरूम का जो बेसिन होता है.. उसे भी साफ किया है। ऐसा क्यों लगता है कि हमने न किया होगा?'

अमिताभ के अपकमिंग प्रोजेक्ट
गौरतलब है कि 81 साल के अमिताभ बच्चन अब भी सिनमाई दुनिया में काफी एक्टिव हैं। अमिताभ आखिरी बार टाइगर श्रॉफ-कृति सेनन की फिल्म गणपत में नजर आए थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप हुई थी। हालांकि अमिताभ को पसंद किया गया था। वहीं बात उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की करें तो वो प्रभास-दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म 'कल्कि 2989 एडी' में दिखेंगे। इसके साथ ही अमिताभ के पास रजनीकांत संग भी एक फिल्म है, जिसे फिलहाल में 'थलाइवर 170' कहा जा रहा है। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें