Hindi Newsमनोरंजन न्यूज़टीवीamitabh bachchan reveal what he used to gift his grand daughter aaradhya bachchan when she get upset - Entertainment News India

जब गुस्सा हो जाती है पोती आराध्या बच्चन, तो जानें क्या गिफ्ट देकर मनाते हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन परिवार को लेकर शो कौन बनेगा करोड़पति में डिस्कस करते रहते हैं। अब हाल ही में बिग बी ने बताया कि कैसे जब उनकी पोती आराध्या गुस्सा होती है तो वह उसे क्या गिफ्ट्स देकर मनाते हैं।

जब गुस्सा हो जाती है पोती आराध्या बच्चन, तो जानें क्या गिफ्ट देकर मनाते हैं बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन
Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 22 Sep 2022 01:43 PM
हमें फॉलो करें

अमिताभ बच्चन अपनी पोती आराध्या बच्चन से बहुत प्यार करते हैं। वह अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में कई बार पोती आराध्या को लेकर बात करते हैं। अब हाल ही में फिर शो में बिग बी ने आराध्या को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जब आराध्या गुस्सा होती है तो वह कैसे उसे मनाती है। दरअसल, शो में कंटेस्टेंट्स से बात करते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि कैसे काम में बिजी होने के बाद वह समय निकाल कर आराध्या के साथ समय बिताना पसंद करते हैं। इसके अलावा एक्टर ने यह भी बताया कि जब आराध्या नाराज हो जाती है तो वह उसे कैसे मनाते हैं।

नहीं बिता पाते पोती के साथ ज्यादा समय

बिग बी ने कहा, 'मैं उसके साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाता क्योंकि मैं सुबह 7-7.30 बजे निकल जाता हूं काम के लिए और आराध्या 8 बजे तक। वह फिर दोपहर में 3-4 बजे आती है। इसके बाद उसका होम वर्क होता है जिसमे वह बिजी रहती है। उसकी मां ऐश्वर्या राय बच्चन उसकी मदद करती है। मैं फर रात को 10-11 बजे घर आता हूं और तब तक वह सो रही होती है।'

ऐसे मनाते हैं पोती को

वो तो शुक्र है टेक्नोलॉजी का तो हम फेस टाइम के जरिए कनेक्ट रहते हैं। रविवार को जब वह फ्री रहती है और मुझे समय मिलता है तो मैं उसके साथ समय बिताता हूं। जब वह मुझसे गुस्सा होती है तो मैं उसे चॉकलेट्स गिफ्ट करता हूं और वो जो महिलाएं पहनती हैं अपने बालों में, बैंड्स। पिंक उनका फेवरेट कलर है तो इसलिए मैं उसे पिंक हेयर बैंड या क्लिप्स देता हूं। वह इससे काफी खुश हो जाती है।

फैन का मजेदार किस्सा

इसके बाद कंटेस्टेंट ने उनसे फैंस के साथ सबसे अजीब किस्से को लेकर पूछा तो उन्होंने कहा, 'हम एक बार कोलकाता में झील के पास शूटिंग कर रहे थे। हमें उस झील को क्रॉस करना था और दूसरे एंड पर 20-30 लोग खड़े थे। हम बोट पर थे और मैंने देखा कि यादमी पेपर हिला रहा था और जोर-जोर से चिल्ला रहा था एक ऑटोग्राफ प्लीज। मैंने उसे बुलाया तो वह पेप और पेन को मुंह पर रखकर तैरते हुए दूसरी तरफ आया। मैंने उसे गले लगाया और मैं भी गीला हो गया था। मैंने जब उसे अपना ऑटोग्राफ दिया तो वह काफी खुश हुआ। इसके बाद वह वापस पानी में कूदकर गया और पेपर में किया ऑटोग्राफ भी गायब हो गया भीगकर।'

ऐप पर पढ़ें