95 की उम्र में हुआ आलिया भट्ट के नाना का निधन, एक्ट्रेस ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान का निधन हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले काफी समय से आलिया भट्ट के नाना गंभीर स्वास्थ्य समस्या से परेशान थे।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान नहीं रहे। 95 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अभिनेत्री के नाना पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। फेफड़ों में फैल रहे इंफेक्शन के कारण उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उनका इंफेक्शन घटने की जगह और बढ़ने लगा तब डॉक्टर्स ने आईसीयू में शिफ्ट किया गया। हालांकि, उनका इंफेक्शन कम नहीं हुआ और गुरुवार के दिन उनका निधन हो गया।
भावुक हुईं आलिया भट्ट
बता दें, अपने नानाजी के यूं चले जाने की वजह से आलिया भट्ट बहुत दुखी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपने नाना का एक वीडियो शेयर कर भावुक कर देना वाला पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, "मेरे नानाजी, मेरे हीरो ♥️। उन्होंने 93 साल की उम्र तक गोल्फ खेला, काम किया, सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया, बेहतरीन कहानियां सुनाईं, वायलिन बजाया, अपनी पोती के साथ खेला। उन्हें क्रिकेट खेलना और स्केचिंग करना बहुत पसंद था। वे अपने परिवार से बहुत प्यार करते थे। और अंतिम क्षण तक.. अपने जीवन से प्यार किया! ♥️ मेरा दिल दुखी है लेकिन, खुश भी.. क्योंकि मेरे नानाजी ने हमें बहुत सारी खुशियां दी हैं।"
इस फिल्म में नजर आएंगी आलिया भट्ट
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में दिखाई देंगी। बता दें, इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह भी नजर आएंगे। धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही यह फिल्म 28 जुलाई, 2023 के दिन बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
