Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShweta Tiwari Fan comparison Her With Rekha Actress Said Age Is Just A Number

43 साल की श्वेता तिवारी की हुई अभिनेत्री रेखा से तुलना, एक्ट्रेस बोलीं- उम्र तो सिर्फ आपकी शक्ल पर...

  • एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जल्द ही कॉमेडियन जाकिर खान के नए शो 'आपका अपना जाकिर' में नजर आने वाली हैं। इस शो की शूटिंग के लिए श्वेता सेट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने लुक की वजह से चर्चा में रहीं।

43 साल की श्वेता तिवारी की हुई अभिनेत्री रेखा से तुलना, एक्ट्रेस बोलीं- उम्र तो सिर्फ आपकी शक्ल पर...
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 11:03 AM
share Share

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। श्वेता ने टीवी शो कसौटी जिंदगी में अपने प्रेरणा के किरदार से घर-घर में एक खास पहचान बनाई है। टीवी शोज के अलावा श्वेता बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा में भी काम कर चुकी हैं। वो हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्टिंग के साथ श्वेता सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं। श्वेता अपने लुक और पर्सनैलिटी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। 43 साल की उम्र में जिस तरह से श्वेता ने खुद को फिट रखा हैं वो किसी 19-20 साल की लड़की से कम नहीं लगती हैं। लोग श्वेता को उनकी बेटी तक से कम्पेयर करते हैं। ऐसे में अब फैंस श्वेता की तुलना बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा से करने लगे हैं। आइए जानते हैं इस पर एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया...

श्वेता तिवारी ने रेखा से तुलना पर क्या कहा

श्वेता तिवारी ने 10 अगस्त को 'आपका अपना जाकिर' शो के दौरान प्रमोशनल इंटरव्यू में 'फिल्मीज्ञान' से बात की। इस दौरान रिपोर्टर ने श्वेता को एक फैन के कमेंट के बारे में बताया, जिसमें लिखा था, 'ये दूसरी रेखा जी हैं, जिनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है।' इस पर श्वेता ने काफी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'ऐज को नंबर ही होता है यार। जो आपकी शक्ल पर दिखता है।' 

जाकिर खान के शो में नजर आएंगी श्वेता

बता दें कि एक्ट्रेस श्वेता तिवारी जल्द ही कॉमेडियन जाकिर खान के नए शो 'आपका अपना जाकिर' में नजर आने वाली हैं। इस शो की शूटिंग के लिए श्वेता सेट पर स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस अपने लुक की वजह से चर्चा में रहीं। उन्होंने मस्टर्ड कलर का आउटफिट पहना हुआ था। इसके साथ ही उनके ओपन हेयर उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रहा था। एक्ट्रेस के लुक की हर कोई तारीफ करता नजर आया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें