Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShoaib Ibrahim Falls Sick Ahead Of Jhalak Dikhhla Jaa 11 Finale Wife Dipika Kakar Says will Bounce Back Soon

Jhalak Dikhhla Jaa 11 के फिनाले से पहले बीमार पड़े शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़ बोलीं- नहीं साथ दे रहा शरीर

Shoaib Ibrahim Dipika Kakar: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर अपने पति शोएब इब्राहिम की तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है कि वह बीमार पड़ गए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Feb 2024 10:11 PM
share Share
Follow Us on
Jhalak Dikhhla Jaa 11 के फिनाले से पहले बीमार पड़े शोएब इब्राहिम, दीपिका कक्कड़ बोलीं- नहीं साथ दे रहा शरीर

शोएब इब्राहिम की तबीयत ठीक नहीं है। डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा 11’ के फिनाले से पहले वह बीमार पड़ गए हैं। दीपिका कक्कड़ ने सोशल मीडिया पर शोएब की तस्वीर पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है। दीपिका द्वारा इंस्टाग्राम की स्टोरीज पर साझा की गई तस्वीर में शोएब बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं और उनके हाथों में ड्रिप लगी दिखाई दे रही है।

दीपिका ने दिया अपडेट

दीपिका ने शोएब की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इनका दिमाग काम करना चाहता है और अपना बेस्ट देना चाहता है! लेकिन, इनके शरीर ने हार मान ली है। वह इनका साथ नहीं दे रहा है। वापस ठीक हो जाओ मेरे हीरो।’

Shoaib

शोएब के लिए क्यों खास है झलक?

शो में शोएब इब्राहिम चहेते प्रतियोगियों में से एक हैं। उन्होंने पहले दिन से लेकर अब तक, अपने डांस में बहुत सुधार किया है। झलक दिखला जा 11 उनके लिए इतना खास इसलिए क्योंकि इसी रिएलिटी शो के मंच पर उनके बेटे रुहान का पहला टीवी डेब्यू हुआ है।

कब होगा फिनाले?

​शोएब के अलावा ‘झलक दिखला जा 11’ की ट्रॉफी जीतने की रेस में धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्र, अद्रिजा सिन्हा, शिव ठाकरे और मनीषा रानी हैं। अभी तक ग्रैंड फिनाले की डेट सामने नहीं आई है। लेकिन, कहा जा रहा है कि इसका ग्रैंड फिनाले मार्च के पहले हफ्ते में टेलीकास्ट हो सकता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें