सना मकबूल की जीत पर क्यों नहीं गया कोई और कंटेस्टेंट स्टेज पर, साई केतन राव की गर्लफ्रेंड ने बताया पूरा सच
साई केतन राव की गर्लफ्रेंड शिवांगी खेड़कर ने बता ही दिया कि आखिर क्यों कोई और कंटेस्टेंट सना मकबूल की जीत पर उन्हें बधाई देने नहीं गया था।
बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले शुक्रवार को गया है। सना मकबूल इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं। सना ने रणवीर शौरी और नेजी को हराकर ये जीत हासिल की है। जब सना को ट्रॉफी दी गई तब कोई भी दूसरा कंटेस्टेंट या जो इस सीजन के एक्स कंटेस्टेंट थे वो उन्हें बधाई देने नहीं आए थे स्टेज पर जिसके बाद कहा जाने लगे कि सब जलन में सना को बधाई देने नहीं आए। अब साई केतन राव की रूमर्ड गर्लफ्रेंड शिवांगी खेड़कर ने इस पर अपनी बात रखी है।
क्यों नहीं गया कोई और स्टेज पर
शिवांगी जो साई को सपोर्ट करने फिनाले में गई थीं उन्होंने ट्वीट किया, 'इससे पहले कि और नफरत वाले ट्वीट्स आएं मैं सबको बताना चाहती हूं कि सबको स्टेज पर जाने से मना किया था। ऐसा इसलिए क्योंकि वो चाहते थे कि सना की जीत का रिएक्शन अच्छे से कैप्चर किया जाए। सिर्फ इंस्ट्रकश्न्स मिलने पर परिवार वाले ही जा सकते थे। स्टेज पर कोई हेट नहीं था।'
साई की मां दोनों के रिश्ते से खुश
बता दें कि बिग बॉस के दौरान ही साई ने शिवांगी के साथ अपने रिलेशन पर खुलासा किया है। पहले वह शिवांगी को सिर्फ दोस्त बोलते थे, लेकिन फिर धीरे-धीरे पता चला कि दोनों के बीच प्यार है। अनिल कपूर ने भी जब फिनाले में साई की मां से दोनों को लेकर वाल किया तो उन्होंने बोला वो दोनों को लेकर खुश हैं और अच्छा है कि शो के दौरान सब पता चल गया। हालांकि उन्होंने बताया कि अभी शादी के लिए टाइम है। कुछ समय बाद दोनों शादी करेंगे।
शिवांगी और साई साथ में शो मेहंदी है रचने वाली शो में काम कर चुके हैं। दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था। फैंस भी चाहते हैं कि दोनों जल्द शादी कर लें।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।