Shehnaaz Gill gets romantic with Munawar Faruqui fans commented lovely couple एल्विश यादव के बाद मुनव्वर फारूकी संग रोमांटिक हुईं शहनाज गिल, केमेस्ट्री देख फैन्स बोले- प्यारी जोड़ी, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShehnaaz Gill gets romantic with Munawar Faruqui fans commented lovely couple

एल्विश यादव के बाद मुनव्वर फारूकी संग रोमांटिक हुईं शहनाज गिल, केमेस्ट्री देख फैन्स बोले- प्यारी जोड़ी

शहनाज गिल ने कुछ दिनों पहले एल्विश यादव के साथ एक रील शेयर किया। अब वह मुनव्वर फारूकी संग रोमांस फरमाते दिखीं। उनकी जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानMon, 15 April 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on
एल्विश यादव के बाद मुनव्वर फारूकी संग रोमांटिक हुईं शहनाज गिल, केमेस्ट्री देख फैन्स बोले- प्यारी जोड़ी

शहनाज गिल को लोग बहुत पसंद करते हैं। 'बिग बॉस' के बाद तो वह हर किसी की फेवरेट हो गईं। शहनाज एक्टिंग के साथ सिंगिंग में भी एक्टिव हैं। कुछ दिनों पहले यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव के साथ एक रोमांटिक रील पोस्ट किया था। एल्विश के बाद अब शहनाज ने 'बिग बॉस 17' के विनर मुनव्वर फारूकी के साथ वीडियो शेयर किया। दोनों की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वीडियो में वे समंदर किनारे रोमांटिक मूड में हैं।

कैसा लगी मुनव्वर-शहनाज की जोड़ी

मुनव्वर को हाल ही में हिना खान के साथ म्यूजिक वीडियो में देखा गया और उन्हें लोगों का बहुत प्यार मिला। अब शहनाज के साथ उन्हें देखकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए। दोनों रोमांटिक गाना 'धूप लगदी' हाते हुए इश्क फरमा रहे हैं। मुनव्वर ने ऑफ व्हाइट कलर का कुर्ता पैजामा पहना है। वहीं शहनाज ने रेड कलर का कुर्ता और व्हाइट पैजामा पहना है। समंदर किनारे दोनों रोमांस कर रहे हैं तो कभी मस्ती करते दिखते हैं।

फैन्स के कमेंट्स

कमेंट सेक्शन में 'लॉकअप' की एक्स कंटेस्टेंट आजमा फल्लाह ने लिखा, 'मुनव्वर ,शहनाज के साथ सबसे बेस्ट लग रहा है।' एक फैन ने कहा, 'जोड़ी प्यारी है।' एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'हिना के साथ मुनव्वर बहुत अच्छा लग रहा था और शहनाज के साथ तो हमने कभी उम्मीद ही नहीं की।' एक यूजर लिखते हैं, 'एक नंबर ब्यूटीफुल कपल मुनव्वर भाई इससे सेट हो जाओ ना।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें