इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ होस्ट नहीं करेंगे सलमान खान, ये डायरेक्टर लगाएगा घरवालों की क्लास
- सलमान खान अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ और दुबई में होने वाले शो ‘दबंग रीलोडेड’ में बिजी हैं। ऐसे में वह इस हफ्ते ‘बिग बॉस 18’ का वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे।
‘बिग बॉस 18’ के दर्शकों के लिए बुरी खबर है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस हफ्ते वीकेंड का वार होस्ट नहीं करेंगे। दरअसल, सलमान अपनी आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ और 7 दिसंबर के दिन दुबई में होने वाला इंटरनेशनल शो ‘दबंग रीलोडेड’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ऐसे में वह शनिवार और रविवार के दिन प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस 18’ के एपिसोड्स की शूटिंग नहीं कर पाएंगे।
कौन होस्ट करेगा वीकेंड का वार?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की गैर-मौजूदगी में फिल्म डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान वीकेंड का वार होस्ट करेंगी। फराह घरवालों की क्लास लगाएंगी। वह इस हफ्ते अविनाश मिश्रा, रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच हुई लड़ाई पर बात करेंगी। सिंगर सुनिधि चौहान स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आएंगी। वह अपना गाना 'आंख' प्रमोट करने शो में आएंगी। वहीं नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘द फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ से लाइमलाइट में आईं शालिनी पासी घर के अंदर जाएंगी।
सलमान के साथ दुबई जाएंगे ये सेलेब्स
सूत्रों के मुताबिक, सलमान और उनकी टीम शुक्रवार के दिन दुबई के लिए रवाना होंगे। सलमान के साथ तमन्ना भाटिया, जैकलीन फर्नांडीज, सोनाक्षी सिन्हा, आस्था गिल, सुनील ग्रोवर, प्रभु देवा और मनीष पॉल जैसे अन्य सितारे भी दबंग रीलोडेड टूर का हिस्सा होंगे।
लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले हत्यारों का प्लान सलमान खान को मारने का था। इस बात का खुलासा हत्याकांड के आरोपियों ने किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिटलिस्ट में सलमान खान का भी नाम था। हालांकि सलमान की कड़ी सुरक्षा के कारण शूटर उन तक नहीं पहुंच सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।