Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीSalman Khan Mentions Bigg Boss 10 Winner Manveer Gurjar praises Mridul emotional says wo mere bade bhai hain
सलमान ने इस बिग बॉस विनर का लिया नाम, रोते हुए मृदुल तिवारी बोले- वो मेरे बड़े भाई हैं

सलमान ने इस बिग बॉस विनर का लिया नाम, रोते हुए मृदुल तिवारी बोले- वो मेरे बड़े भाई हैं

संक्षेप: बिग बॉस 19 में वीकेंड के वार पर मृदुल तिवारी को सलमान खान से तारीफ मिली। मृदुल की तारीफ करते हुए सलमान ने एक बिग बॉस विनर के नाम का जिक्र किया। वो नाम सुनते ही मृदुल इमोशनल हो गए और कहा कि वो मेरे बड़े भाई हैं। 

Sat, 4 Oct 2025 09:44 PMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 19 वीकेंड के वार पर आज सलमान खान ने घरवालों को आइना दिखाया। आज के वीकेंड के वार पर सलमान खान ने मृदुल तिवारी की तारीफ की। मृदुल की तारीफ करते हुए सलमान खान ने बिग बॉस 10 के विनर का जिक्र किया। उनका नाम सुनते ही मृदुल तिवारी इमोशनल हो गए और कहा कि वो उनके बड़े भाई हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

घरवालों ने की मृदुल की तारीफ

सलमान खान ने वीकेंड के वार की शुरुआत मृदुल तिवारी से की। उन्होंने मृदुल को फिर घर में नहीं दिखने के लिए टोका। सलमान ने सभी घरवालों से सवाल किया कि उन्हें मृदुल कैसे लगते हैं। तान्या को छोड़कर सभी लोगों ने मृदुल के बारे में अच्छी बातें कहीं। घरवालों की बातें सुनने के बाद सलमान ने मृदुल को समझाया।

सलमान ने भी की मृदुल की तारीफ

सलमान ने कहा कि वो मृदुल को आज बेडरूम में भेजने वाले थे, लेकिन घरवालों ने जिस तरह उनकी तारीफ की वो ऐसा नहीं कर रहे हैं। उन्होंने मृदुल से कहा कि घरवालों ने जो चीजें कहीं वो बाहर की दुनिया में तारीफ है कि गाय लड़का है, सिंपल लड़का है।

सलमान ने लिया मनवीर गुर्जर का नाम

उन्होंने कहा कि पहले भी ऐसे लोग आए हैं जो इन क्वालिटीज के साथ आए हैं और शो को जीते हैं। इसके बाद सलमान खान ने बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर और राहुल रॉय का नाम लिया। मनवीर का नाम सुनते ही मृदुल तिवारी इमोशनल हो गए और रोने लगे। उन्होंने रोते हुए कहा, "मनवीर गुर्जर मेरे बड़े भाई हैं। मेरे यहां आन से दो घंटे पहले वो मिले थे और उन्होंने कहा था कि मृदुल तू जैसा है, वैसा ही रहिओ। मेरे घर में भाई जी नहीं सिखाया गया कि किसी से लड़ें।"

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।