Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRise and Fall Bhojpuri Superstar Pawan Singh Offered Akriti Negi Film With Him
'राइज एंड फॉल' की इस हसीना की खूबसूरती पर फिदा हुए पवन सिंह, ऑफर की फिल्म, कहा- मैंने 250 से ज्यादा...

'राइज एंड फॉल' की इस हसीना की खूबसूरती पर फिदा हुए पवन सिंह, ऑफर की फिल्म, कहा- मैंने 250 से ज्यादा...

संक्षेप: 'राइज एंड फॉल' में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह भी बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। 'राइज एंड फॉल' शो में पवन के गेम को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब पवन सिंह को 'राइज एंड फॉल' शो में अपने लिए एक नई हिरोइन मिल गई है।

Mon, 8 Sep 2025 10:46 PMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अशनीर ग्रोवर का रियलिटी सीरीज 'राइज एंड फॉल' इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है। ये शो दर्शकों के बीच भी काफी सुर्खियां बटोर रहा रहा। इसमें फैंस को फुल ऑन ड्रामा, रोमांच और एक तगड़ा कॉम्पिटिशन देखने को मिल रहा है। शो में टेलीविजन सितारों, डिजिटल क्रिएटर्स, कॉमेडियन, अभिनेताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। इस शो को शार्क टैंक इंडिया स्टार अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। शो में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह भी बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे हैं। 'राइज एंड फॉल' शो में पवन के गेम को काफी पसंद किया जा रहा है। ऐसे में अब पवन सिंह को 'राइज एंड फॉल' शो में अपने लिए एक नई हिरोइन मिल गई है, जिसे उन्होंने शो के अंदर ही साथ में काम करने का ऑफर दे डाला।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आकृति पर मेहरबान हुए पावर स्टार

'राइज एंड फॉल' का हाल ही में एक प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में पवन सिंह सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं। पवन के बगल में स्प्लिट्सविला एक्स5 विनर और इसी शो की कंटेस्टेंट आकृति नेगी बैठी होती हैं। पवन इस दौरान आकृति से पूछते हैं, 'क्या उन्होंने किसी फिल्म में काम किया है?' इस पर आकृति कहती है उन्हें मन है करने का, लेकिन उन्हें चांस नहीं मिला अभी?

मेरे साथ करना फिल्म

आकृति की बात सुनकर पवन सिंह उन्हें एक फिल्म ऑफर करते हैं, जिसके जवाब में आकृति नेगी कहती हैं, आप हमको देंगे? सच्ची? इस पर पवन उन्हे जवाब देते हुए कहते हैं, 'मैंने 250 से ज्यादा फिल्में की हैं।' शो का ये प्रोमो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के भी जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। वहीं कुछ लोग पवन सिंह से अंजलि राघव संग उनकी लेटेस्ट कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं।

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।