Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRanvir Shorey Says Now He Realise Not Active On Social Media Was His Biggest Mistake

बिग बॉस से बाहर आने के बाद अब रणवीर शौरी को हुआ अपनी गलती का एहसास, कहा- अब पता लगा कि…

रणवीर शौरी अब यूट्यूब पर एक्टिव हो गए हैं। उन्होंने अपना पहला व्लॉग शेयर किया है और अपना शो का पूरा एक्सपीरियंस शेयर किया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 09:02 AM
हमें फॉलो करें

बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स अब अपनी-अपनी लाइफ में एंजॉय कर रहे हैं। वहीं रणवीर शौरी जो कभी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं होते थे, उन्होंने अब अपना यूट्यूब चैनल खोल दिया है। रणवीर ने अपना चैनल खोलने के बाद वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि वह शो से अपनी कई गलतियों से सीख लेकर आए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि अब वह सोशल मीडिया पर जरूर एक्टिव रहेंगे।

किस गलती से ली सीख

रणवीर पहले कहते हैं कि मैंने कभी सोचा नहीं था मॉनसून के इस आसमान को इतना मिस करूंगा। मैं यह वीडियो बनाना चाहता था जिसकी 2-3 वजह थी। सबसे पहले जो मैंने वहां सीखा वो ये कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो नहीं करना मेरी गलती थी। अब इस गलती को सुधारना है। दूसरा आप सबको धन्यवाद करना था। ऐसे वक्त में जहां मेरे पास पीआर टीम नहीं थी, ये सब सपोर्ट नहीं होने के बाद भी आप सबने मुझे टॉप 3 तक पहुंचाया। आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

ऐप पर पढ़ें