Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीRajan Shahi Talks About Managing Hina Khan Spa Waxing And Other Expenses During Yeh Rishta Kya Kehlata Hai

हिना खान के स्पा, वैक्सिंग का खर्चा उठाया; राजन शाही बोले- एक्ट्रेस को मेरी सिफारिश पर शो में लिया

हिना खान जिन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है में कई साल काम किया है। उनको लेकर अब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने कुछ ऐसे स्टेटमेंट दिए हैं जिसे सुनकर फैंस भी हैरान हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 03:13 PM
share Share
Follow Us on
हिना खान के स्पा, वैक्सिंग का खर्चा उठाया; राजन शाही बोले- एक्ट्रेस को मेरी सिफारिश पर शो में लिया

टीवी के पॉपुलर शो में से एक है ये रिश्ता क्या कहलाता है। इस शो की शुरुआत साल 2009 से हुई थी और 15 साल से यह शो दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो के पहले लीड एक्टर्स थे हिना खान और करण मेहरा। दोनों ने शो में अक्षरा और नैतिक का किरदार निभाया था। दर्शकों ने दोनों को खूब प्यार दिया है। हालांकि शो के बाद हिना और ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर राजन शाही के बीच अनबन की खबरें जरूर आती रही हैं।

राजन और हिना के बीच दिक्कत

हिना इस शो से 8 साल तक जुड़ी थीं और राजन ने कई इंटरव्यूज में बताया है कि उनके और एक्ट्रेस के बीच कई मुद्दों को लेकर दिक्कतें थीं। राजन का कहना है कि उन्होंने हिना को इसलिए शो से निकाला क्योंकि जिन सीन में शिवांगी जोशी के किरदार को उभारना था वह उसमें शामिल नहीं हुईं।

हिना की चीजों का रखा था ध्यान

खैर राजन शाही ने अब सिद्धार्थ कन्नन के शो में बताया कि जब उन्होंने हिना को कास्ट करने का फैसला किया तो शो की स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार थी। उन्होंने हिना के स्पा, वैक्सिंग, ब्लीचिंग सेशन और हर चीज की देखरेख की जो जरूरी था। उन्होंने हिना के बाल बनवाए और उनके एक्सटेंशन के लिए भी सब कुछ किया। उन्होंने हमेशा ध्यान रखा कि हिना की हर दिन रिहर्सल पूरी हो।

ये भी पढ़ें:हिना हुईं इमोशनल, बोलीं- मैं जब भी उसके बारे में बात करती हूं मेरा दिल भर आता है

हिना की कास्टिंग पर बोले

हिना की कास्टिंग के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि चैनल ने तो हिना को अप्रूव नहीं किया था। लेकिन वह हिना को लीड रोल देना चाहते थे। उन्होंने उनके आउटडूर शूट प्लान किए जयपुर में जिसमें उनके 40 लाख रुपये लगे और यह उनका अपन पैसा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें