Parag Tyagi Missing Wife Shefali Jariwala Posts Unseen Pictures and Emotional Caption 'मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ लूंगा', पराग को सता रही पत्नी शेफाली की याद, साझा कीं अनदेखी तस्वीरें, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीParag Tyagi Missing Wife Shefali Jariwala Posts Unseen Pictures and Emotional Caption

'मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ लूंगा', पराग को सता रही पत्नी शेफाली की याद, साझा कीं अनदेखी तस्वीरें

निधन के बाद पराग त्यागी अपनी पत्नी शेफाली जरीवाला को मिस कर रहे हैं और अब उन्होंने एक्ट्रेस के साथ अपनी कई अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि वह हर जन्म में शेफाली को ढूंढ लेंगे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 July 2025 10:17 AM
share Share
Follow Us on
'मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ लूंगा', पराग को सता रही पत्नी शेफाली की याद, साझा कीं अनदेखी तस्वीरें

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति पराग त्यागी के वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुए। पराग और शेफाली एक दूसरे से बेपनाह मोहब्बत करते थे और एक्ट्रेस की मौत के बाद पराग बुरी तरह टूट गए थे। अंतिम यात्रा और अस्थि विसर्जन के दौरान पराग की पराग की जो क्लिप सामने आईं उन्होंने फैंस का दिल तोड़ दिया। अभी भी पराग उस सदमे से उबर नहीं पाए हैं और अपनी पत्नी को बहुत मिस कर रहे हैं। पराग ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं और भावुक कर देने वाला कैप्शन लिखा है।

"परी.. मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ लूंगा।"

पराग त्यागी ने शेफाली जरीवाला के साथ जो तस्वीरें साझा की हैं उनमें से एक में दोनों बिस्तर पर आराम कर रहे हैं और दूसरी फोटो किसी क्लब की लग रही है जहां पराग अपनी पत्नी को किस कर रहे हैं। तीसरी फोटो स्विमिंग पूल की है और चौथी फोटो किसी फॉरेन ट्रिप के दौरान ली गई है। एक काफी पुरानी तस्वीर भी पराग ने अपनी पोस्ट में साझा की है। पराग ने एक इमोशनल सॉन्ग बैकग्राउंड में लगाया है और कैप्शन में लिखा, "परी.. मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ लूंगा।"

शेफाली को प्यार से गुंडी-छोकरी कहते थे पराग

पराग त्यागी ने लिखा, "मैं हर जिंदगी में तुम्हें बहुत सारा प्यार करूंगा। मैं अनंतकाल तक तुम्हें ही प्यार करूंगा। मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।" पराग त्यागी के पोस्ट पर ढेरों फैंस ने कमेंट किया है और उन्हें हिम्मत रखने को कहा है। एक फॉलोअर ने कमेंट किया- अल्लाह पाक आपको सबर अता फरमाए आमीन। तुम्हारी बहुत फिक्र रहती है, प्लीज अपना बहुत ध्यान रखना पराग भाई। तुम्हें पाकिस्तान से ढेर सारा प्यार और सहानुभूति। एक शख्स ने लिखा- हिम्मत रखो, लेकिन सिर्फ उसका शरीर गया है, वो हमेशा तुम्हें प्यार करेगी।

कमेंट बॉक्स में फैंस दे रहे पराग को हिम्मत

पराग के फॉलोअर ने लिखा- सच्चा प्यार करने वाले जाकर भी दुनिया से कहां जाते हैं। वो तो दिल में रह जाते हैं। एक फैन ने लिखा- हर औरत आप जैसा पार्टनर डिजर्व करती है। काश आप उसे अपनी आखिरी सांस तक इतना ही प्यार करें। कुछ लव स्टोरीज अनंतकाल के लिए होती हैं। इसी तरह ढेरों फॉलोअर्स ने कमेंट किए हैं। बता दें कि शेफाली जरीवाला की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी। एक्ट्रेस का यूं अचानक चले जाना उनके फॉलोअर्स और परिवार वालों के लिए किसी बड़े सदमे से कम नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।