Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीMunawar Faruqui Leaves Delhi And Rushes To Mumbai Over Death Threat

एल्विश यादव के बाद अब मुनव्वर फारूकी को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली से लौटे मुंबई

मुनव्वर फारूकी हाल ही में दिल्ली में गए थे एक इवेंट के लिए, लेकिन धमकी मिलने के बाद वह मुंबई लौट आए हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 02:54 PM
share Share

एल्विश यादव के बाद अब स्टैंडअप कॉमेडियन और बिग बॉस 17 विनर मुनव्वर फारूकी को हाल ही में धमकी मिली जिसके बाद वह दिल्ली से मुंबई आ गए हैं। मुनव्वर जो दिल्ली में एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग के लिए गए हुए थे उन्हें धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद वह मुंबई रवाना हो गए। पुलिस को शनिवार रात को धमकी के बारे में तब संकेत मिला जब वे दिल्ली में एक दूसरे शूटिंग मामले में पूछताछ कर रहे थे।

कहां मिली धमकी

पूछताछ के दौरान, संदिग्धों ने खुलासा किया कि उन्हें हाल ही में एक टार्गेटेड मर्डर के लिए उस होटल का सर्वे करने को कहा था जहां मुनव्वर रह रहे थे। यह जानकारी मिलते ही सर्च ऑपरेशन रखा गया स्टेडियम और होटल में। रिपोर्ट्स के मुताबिक मुनव्वर होटल के पहले फ्लोर पर थे। पुलिस ने उनके कमरे की भी जांच की।

पुलिस ने क्या कहा

पुलिस ऑफिशियल ने कहा, हमें उस स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया था जहां हरियाणवी हंटर्स और मुंबई डिसरप्टर्स नाम की दो टीमों के बीच मैच होने वाला था। पुलिस ऑफिशियल फिलहाल होटल के बाहर हैं और बाकी की जांच भी जारी है। वैसे बता दें कि अभी तक ना तो मुनव्वर और ना ही ईसीएल के मैनेजमेंट की तरफ से कोई स्टेटमेंट आया है।

एल्विश को भी मिली धमकी

वैसे बता दें कि इससे पहले एल्विश को भी जान से मारने की धमकी मिली थी। एल्विश भी इसी इवेंट में थे और उन्हें मुनव्वर की टीम के खिलाफ खेलना था। लेकिन बाद में उन्हें धमकी मिली। धमकी मिलने के बाद सभी को स्टेडियम खाली करने को कहा और फिर एंट्रेंस भी सील कर लिया गया।

प्रोफेशनल लाइफ

मुनव्वर की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह अब वेब सीरीज फर्स्ट कॉपी में नजर आने वाले हैं। बिग बॉस 17 के बाद वह अब इस सीरीज में नजर आने वाले हैं और इसके जरिए मुनव्वर का एक्टिंग डेब्यू भी होगा। काफी समय से मुनव्वर इसकी शूटिंग कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें